दरभंगा। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में रविवार को होने वाले मतदान में चार महिला प्रत्याशी सहित 132 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में बंद हो जायेगा। इसमें नौ विधायक, दो पूर्व सांसद एवं पांच पूर्व विधायकों के भी भाग्य का फैसला होगा। सर्वाधिक 20 उम्मीदवार बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में तथा सबसे कम 10 प्रत्याशी अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में है। उधर, शुक्रवार को चुनाव प्रचार थम जाने के बाद शनिवार को सभी प्रत्याशी बूथ की तैयारी में जुटे रहे इसके तहत पोलिंग एजेंटों की नियुक्ति के अलावा रूठे मतदाताओं को मनाने का भी दौर चलता रहा। साथ ही प्रचार के अभियान के दौरान मिले समीकरण को सहेजने की अंतिम कोशिश में लगे रहे।
दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक संजय सरावगी, राजद के पूर्व विधायक सुलतान अहमद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा. कमरूल हसन, बसपा के राकेशनाथ झा, जदएस के नवीन खट्टीक, भाकपा माले आरके दत्ता, सपा के कृष्ण कुमार यादव सुमन, निर्दलीय विजय शंकर चौधरी उर्फ भोला चौधरी, दुर्गानंद महावीर नायक, लालबाबू महतो व भरत यादव का चुनावी भाग्य ईवीएम में बंद होगा। दरभंगा ग्रामीण में राजद विधायक ललित यादव, जदयू के अशरफ हुसैन, कांग्रेस के अब्दुल हादी सिद्दीकी, राकांपा के नरेन्द्र कुमार झा, भाकपा माले की शनिचरी देवी, निर्दलीय शमसाद अहमद खां व मदन कुमार यादव सहित 15 उम्मीदवार समर में हैं। बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में राजद के विधायक हरिनंदन यादव, जदयू के मदन सहनी, कांग्रेस के डा. मुरारी मोहन झा, माले के बैद्यनाथ यादव, माकपा के श्याम भारती, निर्दलीय विनय कुमार चौधरी अजय, डा. रामप्रवेश पासवान सहित 20 उम्मीदवार चुनावी दंगल में हैं।
हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में लोजपा के डा.शाहनवाज अहमद कैफी, भाजपा के जिलाध्यक्ष अमरनाथ गामी, पूर्व विधायक उमाधर प्रसाद सिंह, प्रखंड प्रमुख अशोक कुमार सिंह, कांग्रेस के अरविन्द चौधरी सहित 14 उम्मीदवारों का भाग्य बंद होगा। केवटी में भाजपा के विधायक डा.अशोक कुमार यादव, राजद के फराज फातमी, कांग्रेस के मो. मोहसीन सहित 12 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। जाले में भाजपा के पूर्व सांसद विजय कुमार मिश्र, राजद के विधायक रामनिवास प्रसाद, भाकपा के अहमद अली तमन्ने, कांग्रेस के आफताब आलम सहित 13 उम्मीदवार चुनावी दंगल में हैं। बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में राजद विधायक हरेकृष्ण यादव, भाजपा के गोपालजी ठाकुर, कांग्रेस के गजेन्द्र झा, निर्दलीय जफर इमाम सहित 11 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद होगा। वहीं अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में राजद के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी, जदयू के पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी, कांग्रेस के पूर्व विधायक डा. मदन मोहन झा, भाकपा के रामकुमार झा, जदएस के राजेश कुमार यादव उर्फ गुलाब यादव सहित 10 प्रत्याशी चुनावी समर में हैं। गौड़ाबौड़ाम विधानसभा क्षेत्र में राजद के पूर्व मंत्री डा. महावीर प्रसाद, जदयू के विधायक डा.इजहार अहमद, कांग्रेस के डा. नागेश्वर पंजियार सहित 14 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य ईवीएम में बंद होगा। वहीं कुशेश्वरस्थान सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक डा. अशोक कुमार, भाजपा के शशिभूषण हजारी व लोजपा के पूर्व सांसद रामचन्द्र पासवान सहित 14 उम्मीदवारों के बीच चुनावी दंगल है
Komentar :
Post a Comment