समस्तीपुर। स्थानीय आरएसबी इंटर उच्च विद्यालय स्थित ईवीएम कोषांग के मुख्य द्वार पर शनिवार को तैनात एक जवान की सांसें उस वक्त फूलनी शुरू हो गयी, जब उसे इस बात का एहसास हुआ कि उसके हाथ में मौजूद मशीन काम नहीं कर रहा है। कोषांग के अन्दर-बाहर करने वालों पर पैनी नजर रखने के लिए मेटल डिटेक्टर इस जवान को मुहैया कराया गया था। लेकिन तैनाती के महज कुछ घंटे बाद ही मसीन ने काम करना बंद कर दिया। जब कोई आता तो वह पूरी तत्परता से उसे रोककर शरीर में सटा दे रहा था। मगर मामूली आवाज के बाद वह स्वत: ही खामोश हो जा रहा था। बार-बार आन-आफ कर परेशान हो चुका जवान को आखिर में यह समझ में आ ही गयी कि मशीन का बैट्री समाप्त हो गयी है। थक हार कर उसने करीब मौजूद एक पुलिस पदाधिकारी के सामने बढ़ाते हुए कहा- सर, लागता ऐकर बैटरिया खतम हो गईल का
Search This Blog
Sunday, October 24, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment