बेनीपट्टी (मधुबनी)। प्रखंड के चतरा गांव से सूरज नगर टोला जाने वाली सड़क में चतरा गांव के निकट 10 वर्षो से ध्वस्त सड़क व पुलिया पर ग्रामीण बांस का चचरी बनाकर चलने को विवश हैं। विदित हो कि चतरा गांव के समीप दस वर्ष पूर्व बाए बाढ़ के दौरान सड़क व पुलिया टूट कर ध्वस्त हो गई। इधर, ग्रामीणों ने ध्वस्त सड़क व पुलिया के ऊपर बांस का चचरी पुल बनाकर एक दशक से चलने को विवश हैं। जहां यातायात में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क व पुलिया टूटी रहने के वजह से मरीजों को खाट पर लादकर लाया जाता है। जनता जन प्रतिनिधियों को भला-बुरा कह अपने गुस्से का तो इजहार कर रही है।
Search This Blog
Wednesday, October 27, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment