दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की महिला वालीबॉल की टीम शनिवार को उत्तर पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में जीत का अरमान सजाए उत्तराखंड रवाना हुई। कुलपति डा. एसपी सिंह ने इस मौके पर खिलाड़ियों को शुभकामना देत हुये कहा कि खेल उस भावना का नाम है जो जीवन में उमंग भरता है। जीत हार तो होती ही रहती है मगर इसी हार और जीत में जीवन का उद्देश्य छिपा है। उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष के समक्ष झंडी दिखाकर खिलाड़ियों को विदा किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा एवं संस्कृति विभाग के प्राध्यापक डा. नागेंद्र कुमार ने टीम की तैयारियों का विवरण देते हुये कहा कि अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इसके बाद एमआरएम कालेज में ही बेहतर प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों को वालीबॉल की एक-एक बारीकियों से प्रशिक्षित किया। इसके लिए विधिवत कैम्प लगाया गया था। प्रशिक्षण अवधि में खेल की हर विद्या से निपुण हो चुके खिलाड़ियों की टोली को भेजा जा रहा है। कुमायुं विश्वविद्यालय नैनीताल में मिथिला विश्वविद्यालय की टीम अपना पहला मैच 26 अक्टूबर को खेलेगी। इस मौके पर विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अध्यक्ष डा. विजय प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुये कहा कि खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। महाविद्यालय समन्वयक डा. केसी मिश्रा के अलावा टोली प्रबंधक दंगल कुमार सिंह और प्रशिक्षक रंजीत कुमार झा भी इस मौके पर मौजूद थे
Search This Blog
Sunday, October 24, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment