पटना, जागरण ब्यूरो। तीसरे चरण में बिहार विधानसभा की 48 सीटों के लिए चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार की शाम थम गया। इन सीटों के लिए गुरुवार को वोट डाले जायेंगे। इस चरण में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी वैशाली के राघोपुर और सारण के सोनपुर से मैदान में हैं। जबकि नीतीश सरकार में मंत्री गौतम सिंह, वृषिण पटेल व पूर्व मंत्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं चंद्रमोहन राय की भी अग्निपरीक्षा होनी है।
वहीं दूसरी तरफ तीसरे चरण में लालू प्रसाद, रामविलास पासवान व प्रभुनाथ सिंह जैसे लोगों की भी परीक्षा है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के संसदीय क्षेत्र सारण के साथ गृह जिला गोपालगंज, जदयू से राजद में शामिल हुए प्रभुनाथ सिंह के प्रभाव वाले सारण प्रमंडल तथा लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में इसी चरण में चुनाव होना है।
उधर राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण का चुनाव प्रचार बंद हो गया है। 65 महिला प्रत्याशी सहित 785 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें बसपा के 48, भाजपा के 24, सीपीआई के 10, सीपीएम के 5, कांग्रेस के 48, एनसीपी के 38, जदयू के 24, लोजपा के 13 और राजद के 15 प्रत्याशी हैं। गैर मान्यता प्राप्त दलों के 186 तथा निर्दलीय 354 उम्मीदवार हैं। सबसे अधिक महुआ में 31 प्रत्याशी हैं जबकि रक्सौल में सबसे कम 7 उम्मीदवार हैं। 19 क्षेत्रों में 16 से अधिक प्रत्याशी हैं।
हरसिद्धि, भोरे, दरौली, गरखा, राजापाकड़, रामनगर और पातेपुर यानी सात सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। पूर्वी चंपारण में 7, प.चंपारण में 9, गोपालगंज में 6, सिवान में 8, सारण में 10 तथा वैशाली जिले में 8 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण में चुनाव हो रहा है। इस चरण में 1 करोड़ 3 लाख 76 हजार 22 मतदाता 10814 बूथों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।
यहां होगा मतदान
वाल्मिकीनगर, रामनगर , नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, नौतन, चनपटिया, बेतिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, हरसिद्धि , गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, मोतिहारी, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे , हथुआ, सिवान, जीरादेई, दरौली (अजा), रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया, गोरियाकोठी, महाराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा (अजा), अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजापाकड़ (अजा), राघोपुर, महनार और पातेपुर (अजा)
Komentar :
Post a Comment