स्वांग (बेरमो) : डीएवी स्वांग के क्रीड़ा मैदान में आयोजित अंतर सीबीएसई तीन दिवसीय वालीबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन के खेल में सभी टीम पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी और खिलाडि़यों ने अपने-अपने खेल का प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों सहित छात्र-छात्राओं का खूब मनोरंजन किया। मंगलवार को खेले गये पहले मैच में रेड रोज पब्लिक स्कूल देवघर के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल को 2-0 से मात दिया। तदोपरांत बोकारो पब्लिक स्कूल ने एमडीएनजीपीएस स्कूल डालटेनगंज को 2-0 से हराया। वहीं सैनिक स्कूल तिलैया को डीएवी अलकुसा ने 2-0 से मात दिया। इसी प्रकार ईएईएस जादूगोड़ा ने ओपी जिंदल पब्लिक स्कूल पतरातू को 2-0 से करारी शिकस्त दी। जबकि बोकारो पब्लिक स्कूल ने पिट्स माडर्न स्कूल गोमिया को 2-0 से हराया। साथ ही डीएवी कथारा ने 2-0 से रेड रोज पब्लिक स्कूल देवघर को मात दिया। वहीं डीएवी अलकुसा ने एईसीए जादूगोड़ा को हराकर सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इसी प्रकार ग्रुप बी में बीआरसी सेंटर 12 को स्वांग डीएवी पब्लिक स्कूल ने हराकर 2-0 से क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। एईसीएस नरवापहाड़ ने नाहोडम गुमला को 2-0 से हराया। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर रांची ने आरकेपीएस गढ़वा को 2-0 से हराया। राधागोविंद पब्लिक स्कूल ने एईसीएस सुदामडीह को 2-0 से शिकस्त दी और स्वांग डीएवी पब्लिक स्कूल ने जोरदार खेल का प्रदर्शन करते हुए नरवा पहाड़ को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। उसके बाद के खेल में भी स्वांग डीएवी पब्लिक स्कूल ने जोरदार खेल का प्रदर्शन किया और राधागोविंद पब्लिक स्कूल को 2-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली
Search This Blog
Wednesday, October 27, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment