बेनीपट्टी (मधुबनी)। आजादी के छह दशक बीत जाने के बाद भी बेनीपट्टी प्रखंड के अकुली गांव स्थित बछराजा नदी पर पुल नहीं रहने के कारण ग्रामीण लोग जनसहयोग से नदी पर चचरी पुल बना चलने को विवश हैं। ज्ञात हो कि अकुली गांव के बछराजा नदी पर पुल नहीं रहने के वजह से यहां के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एक ओर जहां नदी पर पुल नहीं रहने के चलते कृषि कार्यो में कठिनाई होती है, वहीं दूसरी ओर आवागमन में गंभीर संकट उत्पन्न हो गई है। यहां के ग्रामीण जनसहयोग से बांस एवं लकड़ी संग्रह कर विगत 50 वर्षो से बछराजा नदी के अकुली घाट पर बांस का चचरी पुल बनाकर चलने को विवश हैं। लेकिन इस नदी पर शीघ्र पुल के निर्माण कराए जाने की दिशा में कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। नदी पर पुल बनने से एक दर्जन गांवों के नागरिकों को लाभ मिलेगा वहीं कृषि कार्यो में भी सहायता व वरदान साबित होगा। जदयू के प्रखंड महासचिव शिवजी प्रसाद साह ने जिला प्रशासन से बछराजा नदी के अकुली घाट पर पुल के निर्माण करा यहां के लोगों को समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है।
Search This Blog
Wednesday, October 27, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment