ताजपुर। प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय के अभाव में छात्र-छात्राएं काफी परेशान हैं। इस कारण इलाके की शिक्षण व्यवस्था चौपट होती जा रही है। ताजपुर में मात्र एक ही उच्च विद्यालय है जिसमें करीब ढाई हजार छात्र-छात्राएं पठन-पाठन करते हैं। इसमें छात्र-छात्राओं की संख्या आधा-आधा हैं। ढाई हजार विद्यार्थियों को एक साथ नहीं बैठने की व्यवस्था होने के कारण प्रशासन ने एक नई तरकीब निकाला है। एक दिन यहां छात्रों को पाठ पढ़ाया जाता है तो दूसरे दिन छात्राओं को। इस तरह सप्ताह में तीन दिन छात्राएं तो तीन दिन छात्र अध्ययन करते हैं। स्कूल के प्रधानाध्यापक मो. कासिम ने बताया कि इसकी सुचना डीईओ को दी गयी थी उन्होंने ही स्कूल का संचालन इस कदर करने का मौखिक निर्देश दिया है। हालांकि स्कूल में शिक्षकों की कमी नहीं है, कमी है तो विद्यालय भवन की। विद्यालय में काफी दिन पहले कम्प्यूटर आया लेकिन चालू होने से पूर्व ही उसकी चोरी हो गई। इसके लाखों रुपये के सामान आज बेकार पड़े हुये हैं। उसे भी आज तक प्रारंभ नहीं किया गया। सरकार की ओर से पढ़ाई को लेकर कई उपकरण उपलब्ध कराये गये है बावजूद भवन के आभाव के कारण केाई कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। इस विद्यालय में अब इंटर की भी पढ़ाई प्रारंभ होने वाली है। उसके लिए भी भवन निर्माण कराया जा रहा है।
Search This Blog
Wednesday, October 27, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment