नि:शक्त नौजवान समेत छह अन्य ने स्कूटर से सात दिनों में पूरी की साहसिक यात्रा
संवाद सूत्र, पटना: नि:शक्त नौजवान सुमन कुमार रंजीत ने एक बार फिर साहस की नई नजीर पेश की है। इस बार सुमन ने छह सदस्यीय दल के साथ पटना से संसार की तीसरे सबसे दुर्गम नाथुला दर्रा तक का साहसिक सफर सात दिनों में तिपहिया स्कूटर से सफलतापूर्वक पूरा किया है। सुमन के अलावा दल में राजकुमार यादव, चन्दन कुमार, महेश मिश्रा, अरविंद कुमार व सुजीत कुमार भी शामिल थे। मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ये जानकारी विजयी सदस्यों की मौजूदगी में एडवेंचर नाथूला टाप आर्गनाईजिंग कमेटी के चेयरमैन अनिल सुलभ ने दी। सुमन ने इस कठिन यात्रा के अनुभवों को बताते हुए कहा कि खड़ी चढ़ाई व खतरनाक ढ़लान के कारण स्कूटर पर नियंत्रण करना बड़ा मुश्किल काम था। इस दौरान दो बार ऐसा लगा मानो मौत अपने आगोश में ले लेगी। पर ऐसे अभियान में अगर जान जोखिम में न पड़े तो साहस व रोमांच के क्या मायने रह जाएंगे।
गौरतलब है कि सुमन इससे पहले कारगिल की सफल यात्रा भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के लिए अनिल सुलभ व ग्रामीण विकास विभाग के उपनिदेशक दीपंकर श्रीज्ञान ने प्रेरित किया था। मौके पर डसवा के सरंक्षक आनन्दमूर्ति व सेवानिवृत मेजर सूबेदार शुभकान्त झा भी मौजूद थे
Komentar :
Post a Comment