बिरौल। पूर्व से विभिन्न विद्यालयों में गलत तरीके से प्रतिनियुक्त पंचायत व प्रखंड शिक्षकों को अपने मूल विद्यालय में यथाशीघ्र वापस नहीं लौटने पर विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ अक्टूबर माह से इनके भुगतान पर भी रोक लगेगी। बीईईओ कार्यालय के अनुसार विगत वर्षो से प्रखंड के दर्जनों विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका पूर्व के पदाधिकारी के माध्यम से अपने मुताबिक प्रतिनियुक्त कराते आ रहे हैं। जबकि पूर्व से ही मानव संसाधन विभाग के सचिव ने सभी डीएससी व बीईओ को पंचायत व प्रखंड शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पर रोक लगाने का स्पष्ट निर्देश दिया था। इधर बीईओ शालीग्राम शर्मा ने सभी सीआरसी की अलग बैठक कर जहां पूर्व से प्रतिनियुक्त शिक्षक, शिक्षिका को अपने मूल विद्यालयों में वापस आने का निर्देश जारी किया है। वहीं पाठ परियोजना, टीएलएम का उपयोग, विद्यालय का ससमय संचालन तथा अवकाश की बिना स्वीकृति लिये विद्यालय से अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई जैसे कई आदेश दिये हैं। इसके अलावा गणित व विज्ञान कीट नहीं खरीदने वाले मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के वेतन पर रोक लगाने की बात कही है। बीईईओ के कड़े रूख एवं जारी निर्देश से पंचायत शिक्षकों में अफरा-तफरी की स्थिति है। बीईईओ श्री शर्मा ने बताया कि शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं विभागीय दिशा-निर्देश को धरातल पर लागू करने के उद्देश्य से इन्होंने यह कदम उठाया है
Search This Blog
Saturday, October 30, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment