घोघरडीहा (मधुबनी)। सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रखंड के एकमात्र अन्नपूर्णा बाबू झा प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय स्थापना के तीस वर्ष बीत जाने के बावजूद शिक्षक, भवन उपस्कर के अभाव के साथ-साथ छात्राओं के विद्यालय होने के बावजूद चाहरदिवारी तक का निर्माण नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार विद्यालय में छात्राओं की तादाद पांच सौ से अधिक है। वहीं स्वीकृत 19 शिक्षक में से मात्र पांच पदस्थापित है। विद्यालय में गणित विज्ञान, संस्कृत आदि का शिक्षक नहीं होने से छात्राओं में मायूसी है। छात्राएं विद्यालय आती हैं लेकिन कमरे के अभाव में ठीक से बैठकर पढ़ पाना भी नसीब नहीं हो रहा है। क्योंकि दो दशक पूर्व निर्मित मकान जीर्ण-शीर्ण अवस्था को प्राप्त हो गया है, जो कभी भी गिर सकता है। बता दें कि प्लस टू हेतु दो वर्ष पूर्व भवन निर्माण प्रारंभ हुआ जो अभी तक अधूरा है। करीब तीन माह पूर्व संवेदक द्वारा ढाले गए छत से रिसाव हो रहा है, जो भवन निर्माण का कलई खोलकर रख दिया है। सारे तथ्यों पर प्रभारी प्रधानाध्यापक ललित प्रसाद सिंह ने बताया कि शिक्षकों के अभाव के साथ कमरों का भी घोर अभाव है इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को देने के साथ प्लस टू भवन के वस्तुस्थिति की भी जानकारी दे दी गई है
Search This Blog
Saturday, October 30, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment