द्वारपहरी (गिरिडीह), संवाद सहयोगी : जोरासांख में रेलवे स्टेशन निर्माण के लिए संघर्ष समिति किसी भी तरह की कुर्बानी देने को तत्पर है और रहेगी। ये बातें संघर्ष समिति के सचिव धनोखी महतो ने रविवार को द्वारपहरी में आहूत बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि मामले को ले हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गयी है। बावजूद रेलवे ठेकेदार जोरासांख से हटकर खराखो गादी में स्टेशन निर्माण की साजिश रच रहे हैं, जिसे कदापि सफल नहीं होने दिया जायेगा। समिति के अध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा कि गांडेय विधायक सरफराज अहमद ने रेलमंत्री से मिलकर इस संबंध में वार्ता की है। रेलमंत्री ममता बनर्जी ने भी रेलवे इंजीनियरिंग विभाग को संबंधित कागजात भेजा है और सकारात्मक पहल का आश्वासन भी दिया है। बैठक को झावियुमो केन्द्रीय कमेटी के सदस्य दीपक वर्मा, झामुमो के मो. हुसैन अंसारी, अशोक कुमार मंडल, रुद्रदेव प्रसाद वर्मा, युगल किशोर वर्मा, बलदेव महतो, सुकरा चौड़े, कृष्ण वर्मा आदि ने भी संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता जेठु चौड़े एवं संचालन राजेन्द्र प्रसाद ने किया
Komentar :
Post a Comment