दरभंगा। नगर आयुक्त लक्ष्मेश्वर झा ने शुक्रवार को सफाई निरीक्षकों व जमादारों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि दीपावली से पहले हर हाल में मुकम्मल सफाई कर शहर को चकाचक करें। नगर आयुक्त ने साथ-साथ पोखरों की सफाई शुरू करने को भी कहा और इसे दीपावली की शाम तक पूरा करने का निर्देश दिया। श्री झा ने बताया कि सफाई इस तरह करने को कहा गया है कि दीपावली के बाद पोखरों में चूना व किनारों का ड्रेसिंग कार्य भर कराया जाये। शनिवार से इस कार्य को आरंभ किया जायेगा और गंदगी का उठाव भी साथ-साथ चलेगा जिसके लिए 12 ट्रैक्टरों व दो जेसीवी मशीन लगाये जायेंगे। उन्होंने उन सभी घाटों को साफ करने को कहा है जहां छठ की पूजा होती है। इसके लिए अतिरिक्त मजदूरों को भी रखा जायेगा। बैठक में नगर आयुक्त के साथ ही अपर नगर आयुक्त दयाशंकर बहादुर, कुमार विनोद नारायण सिंह, नगर अभियंता सुशील कुमार समेत अन्य अभियंताओं ने भी शिरकत की। इधर, नगर आयुक्त ने आज बागमती के किनारे के छठ घाटों का मुआयना भी किया। गुरुवार को उन्होंने शहर के लक्ष्मीसागर, हराही, दिग्घी, गंगासागर व मिर्जा खां तालाब का निरीक्षण भी किया था।
दोहराये नहीं घपलों का इतिहास
दरभंगा। नगर आयुक्त ने दीपावली व छठ को लेकर सफाई के लिए निर्देश दे दिये हैं और अतिरिक्त मजदूर रखने को भी हरी झंडी दे दी गयी है, लेकिन अगर सफाई कार्य की कड़ी निगहबानी नहीं की गयी तो छठ घाट की सफाई के नाम पर घपलों का इतिहास दोहराया जा सकता है। बता दें कि छठ घाट की सफाई के नाम पर पूर्व में ऐसे वार्ड में मजदूरों को लगाया जाना बता कर भुगतान लेने का मामला प्रकाश में आ चुका है जहां छठ होता ही नहीं है। वहीं छठ घाट की सफाई के नाम पर अगले साल छठ आने से पूर्व तक भुगतान लिये जाने का मामला भी सामने आ चुका है। इस बारे में संपर्क करने पर नगर आयुक्त ने कहा कि वे खुद भी नजर रखेंगे और भुगतान मास्टर रोल पर किया जायेगा। साथ ही प्रतिदिन मजदूरों की संख्या व किये गये काम का ब्यौरा लिया जायेगा।
आचार संहिता के भय से बोर्ड की बैठक स्थगित
दरभंगा। नगर निगम बोर्ड की 30 अक्टूबर को होने वाली विशेष बैठक आचार संहिता के भय से स्थगित कर दी गयी है। सदस्यों को बैठक स्थगित करने की सूचना दे दी गयी है। उन्हें अपरिहार्य कारणों से बैठक स्थगित करना बताया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि बैठक स्थगित होने की मूल वजह आचार संहिता का डर है। जानकारी के अनुसार बैठक तो आहूत कर दी गयी, लेकिन उसके बाद ध्यान में आया कि इसमें पदेन सदस्य नगर विधायक संजय सरावगी को भी आमंत्रित करना होगा और वे शहर से एनडीए के प्रत्याशी हैं। इसके कारण कहीं आचार संहिता के लपेटे में बोर्ड की बैठक न आ जाय यह सोचकर बैठक को स्थगित कर दिया गया है। इस बारे में पूछने पर सभी स्पष्ट बोलने से कतरा रहे हैं। यही कारण है कि बैठक स्थगित होने के बाद दीपावली व छठ पर सफाई के लिए नगर आयुक्त ने आनन-फानन में विभागीय बैठक की है
Komentar :
Post a Comment