मधुबनी। शहर के स्टेशन चौक स्थित गांधी पार्क तथा गांधी बाजार स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की हो रही उपेक्षा अहम सवाल बनकर रह गई है। गांधी बाजार स्थित गांधी प्रतिमा की हालत देखकर किसी भी व्यक्ति के मुह से अनायास निकल पड़ता है, हे राम! यहां गांधी जी की आदमकद प्रतिमा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। प्रतिमा के कई हिस्से टूटकर गायब भी हो चुके हैं। दूसरी ओर स्टेशन चौक स्थित गांधी पार्क को रेलवे प्रशासन द्वारा नव निर्माण के दौरान चहारदीवारी में कैद कर दिया गया है। अब बाहर से गांधी जी की आदमकद प्रतिमा ठीक से नजर भी नही आ रही है। साथ ही बदहाल पार्क का नवनिर्माण कार्य भी अधर में लटका हुआ है। हालत यह है कि पार्क के फब्बारें की जगह नाला का गंदा पानी प्रतिमा के सामने से वहने लगा है। स्थानीय चाय, पान, नाश्ता, अण्डा दुकानदारों द्वारा फेंके जा रहे कूड़े के कारण यह गांधी पार्क कूड़ादान मे तब्दील हो गया है। आश्चर्य तो इस बात का है कि गांधी के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने वाले राजनीतिज्ञ भी गांधी पार्क की हो रही दुर्गति पर चुप्पी साधे हुए हैं।
Search This Blog
Wednesday, October 27, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment