मधुबनी। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय मधुबनी में सोमवार को सभी अधिकारियों व बैंक कर्मियों ने भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करते हुए प्रत्येक क्षेत्र में इमानदारी एवं पारदर्शिता बनाए रखने, संगठन के विकास एवं प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहकर कार्य करने, संगठन को गौरवशाली बनाने, देशवासियों की सेवा करने व पक्षपात रहित कार्य करने की शपथ लिया। इसकी जानकारी देते हुए अधिकारी कार्मिक विभाग ने बताया कि यह कार्यक्रम केन्द्रीय सतर्कता आयोग के दिशा-निर्देश पर भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु जागरूकता उन्मुखीकरण सप्ताह के तहत किया गया। यह एक सप्ताह तक जारी रहेगा।
झंझारपुर नि. प्र. के अनुसार, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के लंगड़ा चौक स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में कर्मचारियों ने सत्यनिष्ठा से काम करने की प्रतिज्ञा ली। मालूम हो कि यह कार्यक्रम 25 अक्टूबर से एक सप्ताह तक सतर्कता जागरूकता एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन सप्ताह मनाने के तय घोषित कार्यक्रम के अनुसार लिया गया है। प्रतिज्ञा लेने वाले कर्मियों ने प्रत्येक क्षेत्र में इमानदारी एवं पारदर्शिता बनाए रखने, संगठन के विकास एवं प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहकर संगठन को गौरवशाली बनाने, देशवासियों की सेवा करने तथा भय एवं पक्षपात के बिना कार्य निष्पादन का शपथ लिया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक आरएन राय, अधिकारी मो. मुंशी एवं कार्यालय सहायक डीके प्रसाद सहित अन्य शामिल थे।
Komentar :
Post a Comment