संडेबाजार (बेरमो) : सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत सीसीएल अनुदानित विद्यालयों में मंगलवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बोकारो कोलियरी परियोजना पदाधिकारी के पत्र के आलोक में आयोजित उक्त निबंध प्रतियोगिता का विषय भ्रष्टाचार समाज के लिए अभिशाप है, था। जिसे विद्यार्थियों ने हिन्दी व अंग्रेजी में लिखा। बोकारो कोलियरी क्षेत्र के चार सीसीएल अनुदानित विद्यालयों में उक्त प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें शिशु विकास विद्यालय, संतअन्ना बालिका उच्च विद्यालय, शिशु महल और चिल्ड्रेन पाराडाइज विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय में परीक्षा दी। इस संबंध में शिशु विकास विद्यालय के प्रधानाध्यापक आरए सिंह ने कहा कि सीसीएल के बीएंडके अंतर्गत बोकारो कोलियरी प्रबंधन ने भ्रष्टाचार नियंत्रण के क्षेत्र में सराहनीय कदम उठाया है।
संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका की ओर से विज्ञान शिक्षक संजय कुमार दूबे ने बताया कि इसमें दर्जनों बच्चे शामिल हुए। इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में एक नई शक्ति व ऊर्जा का संचार होता है और भ्रष्टाचार से लड़ने की ताकत मिलेगी। जबकि शिशु महल विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पांडेय ने बताया कि इस तरह के विषय पर आधारित प्रतियोगिता से बच्चों को एक नई दिशा मिलेगी।
चिल्ड्रेन पाराडाइज विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेन्द्र पांडेय ने बताया कि भ्रष्टाचार देश के सभी विभागों में व्याप्त है। ऐसे में इस विषय से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन सीसीएल द्वारा किया जाना अच्छी पहल है। वहीं शिशु विकास विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक मो. असलम ने बताया कि उक्त विषय संबंधित प्रतियोगी परीक्षा बीएडंके क्षेत्र स्तर पर 28 अक्टूबर को आफिसर्स क्लब करगली में होगी। जिसमें कई विद्यालय के बच्चे शामिल होंगे
Komentar :
Post a Comment