मधुबनी। कथित तौर पर बिना विद्युत आपूर्ति के ही बिल भेजे जाने के विरोध में कैथाही गांव के दर्जनों लोगों ने मंगलवार को एनएचपीसी ऑफिस कोतवाली चौक के समीप मधुबनी-दरभंगा मार्ग को जाम कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। बिजली बिल के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि उन लोगों के घरों में मीटर, बोर्ड तो लगे किन्तु विद्युत आपूर्ति की सुविधा बहाल नहीं की जा सकी है। राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन दे चुके इन ग्रामीणों का आरोप है कि बिना बिजली की आपूर्ति किए ही उन लोगों को दो माह का बिल भेज दिया गया है। विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए विभागीय अधिकारियों से इस समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों के सड़क जाम के कारण मधुबनी-दरभंगा मुख्य मार्ग पर तकरीबन चार घंटे तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके कारण सड़क जाम स्थल के दोनों ओर दर्जनों सवारी वाहने जाम में फंसी रहीं। जिससे इनमें सवार यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। इस संबंध में एनएचपीसी के डिप्टी मैनेजर अजीत कुमार ने कहा कि बिल भेजने में स्थानीय कार्यालय की कोई भूमिका नहीं है। उपभोक्ताओं को बिल बीएसईबी से आया है। कैथाही गांव के बीपीएल परिवारों को जिस ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति की जा रही थी वह जल गया है। उन्होंने ग्रामीणों के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि मीटर रीडिंग करने पर सभी के घरों में विद्युत आपूर्ति होने की बात की पुष्टि होती है
Search This Blog
Tuesday, October 26, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment