खुटौना (मधुबनी)। प्रखंड के किसान सूखे से बर्बाद धान की फसल काटकर मवेशी को खिला रहे हैं। शुरू सीजन से वर्षा के अभाव के कारण आधे से भी कम जमीन में रोपनी संभव हो पाई। जो भी रोपनी हुई उसे भरपूर पानी नहीं मिला। हथिया नक्षत्र में वर्षा नहीं होने से रही सही कसर भी निकल गई। अधिकतर खेतों में बलियां भी नहीं मिलन पा रही है। लिहाजा किसानों के लिए इसका मवेशी चारे के तौर पर इस्तेमाल के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। हथिया में वर्षा नहीं होने से जमीन में नमी की जो कमी हो गई है उससे गेहूं की खेती के समक्ष भी समस्या उत्पन्न हो गई है। किसानों के अनुसार जमीन में नमी की कमी के वजह से बीज अंकुरण नहीं हो पाएगा
Search This Blog
Saturday, October 30, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment