दरभंगा। यदि विभागीय निर्णय को अमलीजामा पहनाया गया तो दरभंगा शहर के दोनों सरकारी बस पड़ाव नये तेवर में दिखने लगेंगे। पटना में संपन्न परिवहन निगम की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार दरभंगा एवं लहेरियासराय में अवस्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के बस पड़ाव की समस्याओं को गंभीरता से लिया गया तथा इससे निजात दिलाने पर भी सहमति बनी। इसे लेकर निगम के प्रशासक उदय सिंह कुमावत ने जिलाधिकारी को लिखे अपने पत्रांक 6848 दिनांक 26 अक्टूबर 2010 के माध्यम से सूचित किया है कि दरभंगा शहर के कादिराबाद एवं लहेरियासराय में अवस्थित बस पड़ाव की स्थिति को लेकर निगम भी चिंतित है। इसमें सुधार लाने के लिए कई निर्णय लिए गये हैं। लिए गये निर्णय के अनुसार कादिराबाद स्थित पड़ाव के भवन की स्थिति को काफी जर्जर माना गया तथा इसके जीर्णोद्धार कराये जाने की स्वीकृति दी गयी। साथ ही यहां चहारदिवारी के पुनर्निमाण कराये जाने पर भी मुहर लगायी गयी। इसके अलावा बस पड़ाव में अन्य सुविधाओं की कमी पर भी चिंता जतायी गयी तथा इसे उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। लहेरियासराय बस पड़ाव के सतह के उंचीकरण को प्राथमिकता देते हुये जीर्ण-शीर्ण भवनों के जीर्णोद्धार करने का भी फैसला विभाग ने लिया है। यहां भी यात्री सुविधा बहाल करने की दिशा में पहल करने का संकेत दिया गया है। वहीं राजकुमारगंज स्थित बस पड़ाव पर किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य को स्थगित रखने का ही निर्णय लिया गया। विभाग ने इसे लेकर जिलाधिकारी से भी प्रस्ताव एवं सुझाव मांगा है ताकि दोनों बस पड़ाव के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना बनायी जाय। इसके बाद इस कार्य के लिए राशि का आवंटन एवं कार्यारंभ हो सकेगा। विभाग ने लहेरियासराय स्थित परिवहन निगम के प्रमंडलीय कार्यालय को भी सुविधायुक्त बनाने तथा भवनों की मरम्मत क राये जाने का निर्णय लिया है
Search This Blog
Saturday, October 30, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment