सीतामढ़ी। कही प्रशासनिक व्यवस्था के प्रति, तो कही जन प्रतिनिधियों व सरकार की बेपरवाही से उत्पन्न आक्रोश ने मतदान बहिष्कार का रूप ले लिया है। जिले के बाजपट्टी विस क्षेत्र के गोसाईपुर व पथराही के करीब तीन हजार मतदाताओं ने मतदान बहिष्कार का एलान करते हुए इस आशय का एक पत्र शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त व राज्य चुनाव आयोग को भेज दिया है। मतदान बहिष्कार करने का पत्र जिला पदाधिकारी को भी दी गई है। पथराही गांव में मतदान केंद्र की दूरी गांव से ढ़ाई किमी दूर है। लिहाजा लोगों ने अपनी परेशानी के मद्देनजर 19 अगस्त को डीएम के जनता दरबार में उपस्थित होकर मतदान केंद्र की समस्या का निदान मांगा था। डीएम द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद भी इस मामले के प्रति प्रशासनिक उदासीनता रही। यहां तक की चुनाव प्रेक्षक आर लाल बेना का आश्वासन भी नकारा साबित हुआ। लिहाजा लोगों ने मतदान बहिष्कार का एलान कर दिया है। ग्रामीण चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, ज्ञान चंद्र ठाकुर, रामेश्वर सहनी व मदन सिंह ने सैकड़ों ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन मुख्य चुनाव आयुक्त को भेज दिया है। इधर, इसी विस क्षेत्र के गोसाईपुर गांव के करीब 19 सौ मतदाताओं ने सड़क, बिजली, पानी, सोलर लाइट, सिंचाई, स्कूल समेत विभिन्न विकास कार्यो के प्रति प्रशासनिक व जन प्रतिनिधियों के नकारेपन के विरोध में मतदान बहिष्कार का एलान किया है। राम बाबू ठाकुर, कौशल किशोर ठाकुर, मनोज कुमार, राम संयोग ठाकुर समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने चुनाव आयोग को मतदान बहिष्कार करने संबंधी पत्र भेज कर प्रशासन व नेताओं की नींद हराम कर दी है
Search This Blog
Saturday, October 23, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment