सीतामढ़ी। शिवहर में नरसंहार के महज 17 घंटे बाद ही नक्सलियों ने इलाके में मतदान बहिष्कार करने का फरमान जारी कर सीतामढ़ी-शिवहर समेत उत्तर बिहार के प्रशासनिक महकमे में हरकंप मचा दिया है। उत्तर बिहार भाकपा माओवादी द्वारा कई इलाकों में जहां मेहनतकश मजदूर, किसान, छात्र, नौजवान, बुद्धिजीवी व पत्रकारों के नाम मतदान बहिष्कार करने संबंधी पर्चे बिखेड़े है, वहीं दैनिक जागरण कार्यालय सीतामढ़ी को दिन के 3 बज कर 38 मिनट पर फैक्स भेज कर इसकी सूचना दी है। उत्तर बिहार पश्चिमी जोनल कमेटी, भाकपा, माओवादी के सचिव प्रहार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में मेहनतकश जनता का राज कायम करने का कदम उठाने के लिए विस चुनाव के बहिष्कार की अपील आम जनता से की गई है। विज्ञप्ति में मतदान को लूटेरों व शोषको का चुनाव कर उन्हें जनता को लूटने का लाइसेंस प्रदान करना करार दिया है। प्रहार ने कहा है कि चुनाव से महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, बेबसी, उत्पीड़न, लचारी व बदहाली के सिवा मेहनतकश वर्ग व गरीब जनता को कुछ नही मिला है। इसका फायदा सामंतवादी, पूजीपति, माफिया व बहुराष्ट्रीय कंपनियों को फायदा होता रहा है। जो जनमत के सहारे अय्याशी, दलाली व जनता को लूटते रहे है। सचिव ने कहा है कि जनता तो राजनीतिक दलों के लिए केवल वोट देने वाली मशीन है। राजनीतिक दलों को आम जनता की परेशानी से कभी भी कोई सरोकार नही रहा है और नही रहेगा। उन्होंने कहा है कि माओवाद आतंकवाद या उग्रवाद का नाम नही है बल्कि एक क्रांति है। जो गरीब व मेहनतकश वर्ग के हक की लड़ाई लड़ रही है। माओवाद ही सच्चा लोकतंत्र है जो आम जनता की बुनियादी समस्या, रोटी कपड़ा और मकान का हल कर सकता है। माओवाद का मकसद चुनाव से संसद व विधानमंडल की तस्वीर बदल सकती है गरीबी नही। तो फिर वोट जनता क्यों दे। प्रहार ने कहा है कि मतदान की गरीब विरोधी परंपरा का खात्मा कर नई जनवादी व्यवस्था कायम करना ही माओवाद का मकसद है और इसके लिए मतदान बहिष्कार ही एक मात्र विकल्प है। उन्होंने चुनाव बहिष्कार को कार्यनीतिक प्रश्न बताया है, वहीं कहा है कि व्यवस्था का बहिष्कार करना ही चुनाव बहिष्कार है। उन्होंने तमाम लोगों से मतदान बहिष्कार की अपील की है। इस विज्ञप्ति में कही भी शिवहर की घटना का कही उल्लेख नही किया गया है। लेकिन व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन जारी रखने का एलान कई जगह व कई बार किया गया है। उधर, सीतामढ़ी-शिवहर जिला प्रशासन ने मतदान बहिष्कार संबंधी किसी भी सूचना से अनभिज्ञता जतायी है
Search This Blog
Sunday, October 24, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment