सीतामढ़ी। जिले के आठ विधान सभा में आगामी 24 अक्टूबर को होने वाली मतदान की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में डीएम दयानिधान पांडेय ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि आठ विधान सभा को 144 जोन में बांटा गया है। इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। 184 मतदान केन्द्र को वेनरेवल, 1017 बूथ को क्रिटिकल तथा 217 मतदान केन्द्र को नक्सल प्रभावित बूथ के रुप में चयनित किया गया है। सभी बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। नक्सल प्रभावित बुथों पर स्टैटिक के अलावा अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। सीतामढ़ी व पुपरी विधान सभा के 20 मतदान केन्द्रों से सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई है। मतदान कार्य के लिए 1017 मतदान कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। मुजफ्फरपुर जिले से 125 माइक्रोआर्ब्जबर को बुलाया गया है। डीएम ने कहा कि मांग के अनुसार अर्द्धसैनिक बल पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराया गया है। मतदाता पूरी तरह भयमुक्त वातावरण में खुलकर मतदान करेंगे। इसके लिए नियंत्रण कक्ष के अलावा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान पदाधिकारियों ने योगदान कर लिया है। 23 अक्टूबर को वे अपने अपने मतदान केन्द्रों पर तैनात रहेंगे। इस अवसर पर वरीय उपसमाहत्र्ता पंकज कुमार गुप्ता, डीपीआरओ मनोज कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे
Search This Blog
Saturday, October 23, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment