झंझारपुर (मधुबनी)। अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न बाजारों, चौक-चौराहों पर इन दिनों सैकड़ों की तादाद में पटाखा दुकानें खुल चुकी हैं। झंझारपुर पुरानी बाजार के अलावा झंझारपुर आरएस, अररिया, संग्राम, चनौरागंज, महरैल, कर्णपुर चौक सहित अन्य जगहों पर पटाखों की दुकानें खोली गई हैं। जानकारी के अनुसार दुर्गा पूजा से लेकर छठ पर्व तक पटाखों का व्यवसाय चरम पर होता है। किन्तु सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटाखों से संबंधित व्यवसायियों में से किसी के पास लाइसेंस नहीं है। जबकि पटाखा व्यवसायियों को लाइसेंस लेना आवश्यक है। कहा जाता है कि प्रतिवर्ष लाखों रुपए का अवैध कारोबार यहां के बजारों में चल रहा है। इतना ही नहीं आवासीय इलाकों में पटाखों की व्यवसाय कभी भी भयंकर हादसा को जन्म दे सकता है। प्रति वर्ष बिना अनुज्ञप्ति के लाखों रुपए का अवैध व्यवसाय पर न तो प्रशासन लगाम लगा रहा और न ही रिहायशी इलाके में इसके व्यवसाय पर प्रतिबंध। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी शाहिद परवेज ने बताया कि पटाखा व्यवसायियों के लाइसेंस की जानकारी उन्हें नहीं है। चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है
Search This Blog
Saturday, October 23, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment