दरभंगा। जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी संतोष कुमार मल्ल ने कहा कि मतदान के दिन मतदाता अपने निजी वाहन से वोट गिराने बूथ तक जा सकते हैं। शुक्रवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि वैसे वाहनों की जांच पड़ताल की जायेगी तथा किसी भी परिस्थिति में मतदाताओं को ढ़ोया नहीं जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक उम्मीदवार को मतदान के दिन तीन वाहनों के परिचालन की अनुमति होगी और इन वाहनों में चालक सहित पांच से अधिक लोग नहीं बैठ सकते हैं। डीएम श्री मल्ल ने बताया कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। कुल 11 हजार 836 मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसमें 487 गश्ती दंडाधिकारी, 2481 पीठासीन पदाधिकारी और इतनी ही संख्या में मतदान पदाधिकारी 1,2 व 3 की नियुक्ति की गयी है। साथ ही 551 सहायक मतदान पदाधिकारी, 704 माईक्रो आब्जर्बर तथा 170 कैमरा मैन की नियुक्ति की गयी है। डीएम श्री मल्ल ने कहा कि मतदान कर्मियों को जिला मुख्यालय से रवाना किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिला में आचार संहिता उल्लंघन को लेकर अब तक कुल 28 मामले दर्ज किये जा चुके हैं। एक सवाल के जबाब में डीएम ने कहा कि प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली मतदाता पर्ची जिस मतदाता को नहीं मिल सका हो उसके लिए कोई बात नहीं है। इस अवसर पर उपस्थित एसएसपी एम.आर.नायक ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर सशस्त्र बल की तैनाती की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला में चुनाव को देखते हुये लगभग 16 हजार लोगों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है
Search This Blog
Saturday, October 23, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment