खानपुर/हसनपुर/ बिथान।
अखबार में विज्ञापन छपवाकर नीतीश चाचा ने बिहार के विकास का काम किया। समस्तीपुर में इनका खाता खुलने वाला नहीं है। उन्होंने विकास के बदले शराब की दुकानें खोलवाकर जो नदियां बहायी है, उसका जवाब इस चुनाव में जनता देगी। उक्त बातें शुक्रवार को वारिसनगर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के उच्च विद्यालय सिरोपट्टी खतुआहा परिसर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने कही। उन्होंने कहा कि पापा ने आपसे आशीर्वाद लेने भेजा है। इसलिए आप आशीर्वाद देने के साथ यहां से राजद-लोजपा के प्रत्याशी गजेन्द्र प्रसाद सिंह को जीत का माला पहना दें। इधर, शकील अहमद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में लालू की हवा चल रही है। समस्तीपुर में सभी सीट राजद-लोजपा गठबंधन को मिलना तय है। इसलिए यहां के प्रत्याशी गजेन्द्र प्रसाद सिंह को अपना वोट देकर लालू प्रसाद का हाथ मजबूत करें। अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष मो. कलाम खां ने की। सभा को विनोद राय, श्याम नंदन ठाकुर, अरुण कुमार राय, दनेश्वर यादव, बाबी शबनम, हुमायूं कबीर, देबू राय, मुखिया प्रमिला देवी, प्रत्याशी गजेन्द्र प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया। हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बिथान गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबाधित करते हुए लालू यादव के पुत्र क्रिकेटर तेजस्वी यादव ने कहा कि पापा ने जिस तरह रेल को चमकाया, उसी तरह अगर आपका आशीर्वाद मिला तो हम बाप-बेटा मिलकर बिहार को विश्व स्तर पर चमकाने का काम करेंगें। उन्होंने राजद प्रत्याशी सुनील कुमार पुष्पम् को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए सरकार बनने पर श्रीपुष्पम् को मंत्रीमंडल में शामिल करने और हसनपुर में अन्तर राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट कराने का आश्वासन दिया। राजद नेता सकील अहमद ने नीतीश कुमार के शासन को भ्रष्ट बताते हुए श्री पुष्पम् को भारी मतों से जिताने की अपील की। सभा को प्रत्याशी सुनील कुमार पुष्पम् समेत हरेराम यादव, चन्द्रशेखर साहु, भिखारी लाल सिंह, पूर्व मुखिया कमला कांत यादव, उप प्रमुख जर्नादन यादव, बौआ यादव, दिलीप यादव, हीरा सिंह, मो. दाउद आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता श्रवण यादव ने की। मंच संचालन मो. फजरूल रहमान ने किया। इधर, समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के हरिशंकरी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव एवं शकील अहमद ने राजद प्रत्याशी मो. अख्तरुल इस्लाम शाहीन को जिताने की अपील की। सभा को रोमा भारती, विनोद कुमार राय, सिकंदर राय, मायाशंकर सिंह,
वालेश्वर महतो, बिंदु पासवान, शंकर राय आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता सत्येन्द्र राय ने की
Komentar :
Post a Comment