सिंहवाड़ा। सढ़वाड़ा पंचायत के वार्ड सात स्थित सहनी टोल में कुत्ता के काटने से दो सगे भाई की मौत हो गयी तथा बड़ी बहन को गंभीर हालत में स्वास्थ्य केंद्र सिंहवाड़ा से डीएमसीएच भेजा गया है तथा अन्य परिजन की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार नुनू सहनी के ज्येष्ठ पुत्र रवि कुमार (10) को किसी कुत्ते ने एक माह पूर्व काट लिया था जिसे स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों ने झाड़ फूंक किया था। इस बीच वह अपने परिजनों के साथ रहने लगा कि 20 अक्टूबर को रवि के छोटे सात वर्षीय भाई राहुल कुमार को कुत्ते के विष के लक्षण दिखने पर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गयी वहीं कुत्ता काटने के शिकार रवि की मौत 21 अक्टूबर को हो गयी तथा उसकी बड़ी बहन 17 वर्षीय रानी देवी की स्थिति बिगड़ने पर स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां गंभीर हालत के कारण डीएमसीएच भेजा गया है। उधर बिष होने के अंदेशा में इलाज कराने आये हरमून सहनी, पार्वतो देवी, रामवृक्ष सहनी, देवकी देवी को चिकित्सा प्रभारी डा. वाणीस झा ने एंटी रैबीज जांच के लिए दरभंगा भेजा है तथा जागरण को बताया है कि एक साथ खान पान के कारण ऐसी स्थिति हुई है। उधर पीड़ित परिवार को इलाज कराने साथ आये जिला परिषद सदस्य जमाल अतहर रूमी, पंस रामनरेश सहनी, राजेश चौधरी ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त कर मृतक के माता-पिता को ढाढस बढ़ाया है। उधर रवि की माता रानी देवी को रोते-रोते बुरा हाल है तथा मात्र दो पुत्र के इस परिवार में संतान की मौत से मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं सढ़वाड़ा सहित आसपास गांव में शोक की लहर है। उधर स्थानीय लोग उस कुत्ते की तलाश में है जिनके काटने से दो बालक की मौत हुई है
Search This Blog
Saturday, October 23, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment