फुलपरास (मधुबनी)। थाना क्षेत्र अंतर्गत बाला वारखर गांव में दहेज हेतु एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका के भाई सिन्दुरपुरा (झंझारपुर) निवासी संजय भिन्डवार की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद ने कांड सं. 222/10 दर्ज करते हुए मृतका के पति प्रवेश हाजरा, ससुर योगेन्द्र हाजरा एवं बलराम हाजरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कुल नौ व्यक्तियों को नामजद किया गया है। जिसमें मृतका की सास संयुक्ता देवी भी शामिल है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मृतका की हत्या गला दबाकर करने तथा आनन-फानन में लाश को जलाने के प्रयास की बात कही गई है। परंतु पुलिस की सक्रियता से लाश बरामद कर ली गई तथा उसे पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। मृतका बंदना देवी (27) का पुनर्विवाह उसके पति प्रदीप हाजरा की 2007 में हुई मृत्यु के उपरांत देवर प्रवेश हाजरा से गत वर्ष हुआ था

Komentar :
Post a Comment