दरभंगा/बिरौल । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पांच साल में भयमुक्त समाज के निर्माण के लिए अपराधियों को सलाखों के भीतर किया और अगली बार भ्रष्टाचारियों की बारी है। भ्रष्टाचार के विरूद्ध कानून बना दिया गया है, जिसके तहत उनकी संपत्ति जब्त की जायेगी तथा उस पर स्कूल बनायी जायेगी। वे बुधवार को दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी के पक्ष में मारवाड़ी उच्च विद्यालय, बहादुरपुर के जदयूप्रत्याशी मदन सहनी के पक्ष में तारालाही में तथा गौड़ाबौड़ाम से जदयू प्रत्याशी इजहार अहमद के पक्ष में नारी परती में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब बिहार का नाम दुनिया में लिया जा रहा है, लेकिन कुछ विकास विरोधी लोगों को यह रास नहीं आ रही है। श्री कुमार ने कहा कि पहले राज्य में भय का राज्य था, लेकिन अब अमन-चैन कायम हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब यहां की लड़कियां साइकिल पर सवार पर होकर स्कूल जाती है तथा इस योजना की सराहना पूरे देश में हो रही है। उन्होंने कहा कि राजग ने विकसित बिहार बनाने का संकल्प लिया है, जिसे आपके सहयोग से संभव है। उन्होंने कहा कि काम का इनाम दें तो वे नया बिहार देंगे। मुख्यमंत्री श्री कुमार ने राजग उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुये कहा कि आपके वोट से बिहार में विकास की गति सरपट दौड़ेगी
Search This Blog
Thursday, October 21, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)

Komentar :
Post a Comment