दरभंगा/कुशेश्वरस्थान/ केवटी। उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि अगली बार राजग की सरकार बनी तो ढ़ाई से छह वर्ष तक के बच्चों को भी पोशाक के लिये 250 रूपये मिलेंगे। साथ ही बालिकाओं को अब साइकिल के लिये अपनी राशि खर्च नहीं करनी पड़ेगी। वे जिला के कुशेश्वरस्थान, बेनीपुर एवं केवटी विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 40 साल, राजद को 15 साल का समय दिया, लेकिन बिहार का विकास नहीं हो सका। राजग को पांच साल का समय दिया तो विकास को पटरी पर लाया गया। सभी क्षेत्रों में सुधार हुआ। अगली बार राजग को मौका मिलेगा तो विकसित बिहार बनकर उभरेगा। श्री मोदी ने कुशेश्वरस्थान के धबोलिया में अजय राय की अध्यक्षता व सती सदा के संचालन में हुयी सभा में भाजपा उम्मीदवार शशिभूषण हजारी को, केवटी के समैला में मनराजी चौपाल की अध्यक्षता में हुयी सभा में अशोक यादव को तथा बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के उच्च विद्यालय बहेड़ी में गंगा प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित चुनावी सभा में पार्टी प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर को जिताने की अपील मतदाताओं से की।
Search This Blog
Thursday, October 21, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)

Komentar :
Post a Comment