सिंहवाड़ा। श्री श्री 108 श्यामा माई न्यास बोर्ड बिठौली चौक के तत्वावधान में मां श्यामा काली मंदिर परिसर में मंगलवार से 11 नवंबर तक चलने वाले नवाह महायज्ञ का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार व पूजा अर्चना के साथ शुरू किया गया। जय श्यामा माई, जय श्यामा माई के अखंड धुन जहां पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया है वहीं नौ दिवसीय महायज्ञ में भक्तजनों का तांता लगना शुरू है। इधर, पांच नवंबर से शुरू होने वाले श्यामा माई काली पूजनोत्सव की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गयी है। वहीं पंडित सुनील कुमार झा, दिनेश झा, शंकर झा ने संकल्पित विन्देश्वर झा जैन सिंह को पाठ पढ़ाया। इस दौरान गुड्डू झा, बटोही झा, नवोनाथ झा, गौरीशंकर झा, अनिल मिश्र, कालीकांत झा, विश्वनाथ झा, कारी राउत, धीरज झा, लाल सदा, पप्पू चौधरी, पप्पू तिवारी सहित समस्त ग्रामीणों ने भाग लिया
Search This Blog
Tuesday, November 2, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment