दरभंगा। धनतेरस पर खरीदारी में युवाओं का रुझान इलेक्ट्रानिक्स की तरफ ज्यादा है। छात्र मितेश कुमार ने बताया कि पिछले साल उन्होंने धनतेरस पर मोबाइल सेट खरीदा था और इस बार वे लैप टॉप खरीदेंगे। वहीं छात्रा खुशबू कुमारी का कहना था कि उसने भी विगत वर्ष मोबाइल ही खरीदा था और इस बार कंप्यूटर खरीदेंगी ताकि इंटरनेट का कनेक्शन लेकर देश-दुनियां की तमाम जानकारियों को अपडेट कर सकें। आकाशवाणी दरभंगा के कर्मचारी सत्येंद्र कुमार मिश्र ने धनतेरस पर विगत वर्ष फ्रीज खरीदा था और इस साल कंप्यूटर लेंगे ताकि बच्चे भी इसका उपयोग कर वर्तमान के साथ कदम मिलाकर चलने के योग्य हो सकें। कटहलबाड़ी की गृहणी लूसी मिश्र ने बताया कि धनतेरस पर बर्तन तो खरीदती ही हैं, चांदी के सिक्के भी खरीदती हैं। इस साल भी धनतेरस पर यही खरीदेंगी, ताकि भविष्य में जब कभी भी जरूरत हो यह आर्थिक दृष्टि से सहयोगी हो सके। इधर, डीएमसीएच के आर्थो विभाग के डा. पप्पू कुमार ने कहा कि महंगाई के कारण धनतेरस पर चम्मच खरीद कर विधि का निर्वाह भर करेंगे
Search This Blog
Tuesday, November 2, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment