दरभंगा। डीएमसीएच के नर्सिग होम परिसर में मंगलवार को एड्स जागृति शिविर में उस समय अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब दर्शक दीर्घा में बैठे कर्मियों ने हंगामा खड़ा करते हुये शिविर को नौटंकी बताया। इसके आयोजन परन् आक्षेप करते हुये कर्मियों ने कहा कि यहां सिर्फ गोल-गोल बातें होती हैं। कर्मी जोर-जोर से कहने लगे कि अस्पताल में जनता की जान जा रही है, गायनिक वार्ड में मरीज बेमौत मर रहे हैं। कर्मियों का यह भी कहना था कि वार्ड एचआईवी किट की आपूर्ति दलालो द्वारा हो रही है। कर्मियों का कहना था कि इससे एचआईवी की जांच संभव नहीं है। हंगामे को देख दर्शक दीर्घा में बैठी स्टाफ नर्स भी फूट पड़ी और वह भी अपनी भड़ास निकालने लगी। नर्सो का कहना था कि वार्ड में ग्लब्स, साबुन तथा पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। ऐसी हालत में मरीजों की सेवा संभव नहीं है। उपस्थित कुछ कर्मियों ने हंगामा करने वालों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन वे मरीजों की पीड़ा पर बोलते ही रह गये। इस स्थिति को देखकर वहां उपस्थित अस्पताल अधीक्षक, दरभंगा मेडिकल कालेज के प्राचार्य सहित अन्य चिकित्सक भी भौचक रह गये। वहीं प्राचार्य वहां से उठकर चले भी गये
Search This Blog
Tuesday, November 2, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment