बिरौल। मंगलवार को नशाखुरानी गिरोह के शिकार एक अज्ञात व्यक्ति को बेहोशी की हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार अहले सुबह सुपौल बस स्टैंड में यह युवक बेहोशी की हालत में एक चबूतरा पर पड़ा था। इस दौरान कैलाश कुमार एवं स्टैंड इंचार्ज हरी सहनी की नजर उस पर पड़ी। इन लोगों ने उसे उठाने का प्रयास किया परंतु युवक के शरीर में कोई हरकत नहीं देख इन दोनों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया तो परंतु इसके इलाज हेतु सीएस डा. लखींद्र प्रसाद को हस्तक्षेप करनी पड़ी। कारण, पोलिवियोन की सूई स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध नहीं रहने के कारण बाहर बाजार से खरीददारी करने हेतु एएनएम ने सहायताकर्ताओं को पूर्जा थमा दी। इस क्रम में कैलाश कुमार ने सीएस श्री प्रसाद को सारी जानकारी मोबाइल पर दी। तब सीएस ने उक्त दवा रोगी कल्याण समिति मद से खरीद कर बेहोश व्यक्ति का इलाज करने का निर्देश दिया। इस दौरान उक्त व्यक्ति की पहचान कुशेश्वरस्थान के सुल्तानपुर निवासी हीराराम का पुत्र श्रवण राम के रूप में की गयी। वह दिल्ली से घर आने के क्रम में नशाखुरानी का शिकार हो गया था
Search This Blog
Tuesday, November 2, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment