मधुबनी। स्वास्थ्य व पुलिस महकमे की संयुक्त टीम ने मंगलवार को शहर की नामी मिठाई दुकानों में छापेमारी कर विभिन्न मिठाइयों के नमूने संग्रह किये। संग्रहित नमूने जांच को ले पटना भेजे जाएंगे। जिला खाद्य निरीक्षक अर्जुन प्रसाद व नगर थाना के इन्सपेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मंगलवार को शहर की आम्रपाली, पायस स्वीट्स, मधु स्वीट्स व शंकर चौक स्थित मिठाई की दुकानों में छापेमारी कर नमूने लिये। पुलिस अधीक्षक अमिताभ कुमार की पहल पर जांच टीम का गठन किया गया था। कथित मिलावटी मिठाइयों में प्रयुक्त होने वाले केमिकल को लेकर दैनिक जागरण ने अपने 2 नवम्बर के अंक में पृष्ठ चार पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इस खबर से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया था। इसका परिणाम यह हुआ कि आज शहर की मिठाई दुकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। मिठाई दुकानों से मिल्क केक, लड्डू, सनपापड़ी व रसगुल्ले आदि मिठाइयों के नमूने लिये गए। जिला खाद निरीक्षक ने बताया कि नमूने के तौर पर ली गई मिठाइयों में जांचोपरांत गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ सुसंगत कार्रवाई की जाएगी
Search This Blog
Tuesday, November 2, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment