खुटौना (मधुबनी)। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस द्वारा छर्रापट्टी पश्चिमी कोसी नहर पुल यात्री शेड से सोमवार रात्रि पकड़े गए प्रेमी युगल मंगलवार को खुटौना थाना परिसर से सटे राम जानकी मंदिर में परिणय सूत्र में बंध गए। जानकारी हो कि रात्रि गश्त पर निकले खुटौना थाना के एएसआई रामेश्वर राम ने फुलपरास प्रखंड के बसुआरी गांव की ज्योति कुमारी (19) तथा सिसवा बरही के विद्यानन्द विमल को यात्री शेड में तीन बजे सुबह में देखा। विद्यानन्द का मित्र अमित कुमार उन्हें वहां तक बाइक पर बैठा कर लाया था और वह भी वहां मौजूद था। एएसआई श्री रात तीनों को थाने ले आए। थानाध्यक्ष सी.पी.गुप्ता द्वारा पूछताछ करने पर ज्योति तथा विद्यानन्द ने बताया कि वे दोनों बाहर किसी शहर में मंदिर में शादी की नियत से भागे हैं। पूछताछ चल ही रही थी कि सुबह में लड़के के पिता शिवजी प्रसाद यादव, फूफा राम प्रसाद यादव तथा लड़की के पिता दिगम्बर प्रसाद यादव अन्य सगे संबंधियों समेत थाने पर उपस्थित हो गए। लड़का-लड़की को शादी के लिए आमादा देख तथा संबंधियों द्वारा समझाने बुझाने पर वर तथा कन्या पक्ष इस शुभ कार्य को तुरंत थाना के समीप के राम जानकी मंदिर में संपन्न कराने को राजी हो गए। थानाध्यक्ष श्री गुप्ता, एएसआई श्रीराम, ललित कुमार यादव, नहरी के पूर्व मुखिया चन्द्र किशोर सल्हैता, विश्वनाथ साह तथा वीरेन्द्र कुमार समेत तमाम पुलिसकर्मियों व समाज के गणमान्य लोगों ने अत्यन्त ही खुशनुमा माहौल में वर वधू को आशीष दिए। इस प्रकार ज्योति-विद्यानन्द के घर से भागने के दुखद प्रसंग का सुखद पटाक्षेप हुआ
Search This Blog
Tuesday, November 2, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment