मधुबनी। इसमें दो राय नहीं कि आज के युवाओं में बाइक का खास क्रेज है, और फिर अगर मौका धनतेरस का हो तो खरीद के लिए बाइक उनकी पहली पसंद होना स्वाभाविक है। इसे ध्यान में रखते हुए शहर के वाहन शो-रूमों में खास तैयारी की गई है। वाट्सन स्कूल के सामने अभी करीब छह माह पहले ही खुली हीरो होण्डा एजेंसी 'शिवशक्ति मोटर्स' पूरी भव्यता के साथ सज-धज कर तैयार है। प्रोपराइट मिथिलेश महासेठ बताते हैं कि उनका सारा जोर ग्राहकों की सेवा और उनकी संतुष्टि पर है। उनके अनुमान के मुताबिक धनतेरस के दिन बुधवार को 300-400 बाइकों की डिमांड होगी जबकि उनके पास 200 बाइक ही उपलब्ध हैं। इसके लिए कॉमनवेल्थ गेम्स और चुनाव के कारण बाइकों की आपूर्ति में आई रूकावट को वे कारण बतातें हैं। धनतेरस के दिन आने वाले ग्राहकों के लिए चाय, मिठाई से स्वागत करने की बात बताते वे कहते हैं कि उनके प्रतिष्ठान में ग्राहकों की संतोषप्रद सेवा की भावना सर्वोपरि है। अपने यहां राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत मैकेनिक की सेवा उपलब्ध रहने की बात वे बताते हैं। मधुबनी जैसे छोटे शहर में लड़कियों, महिलाओं का स्कूटी पर चलना अभी आम नहीं हुआ है, फिर भी धनतेरस के लिए प्लेजर मॉडल की आठ स्कूटी इनके यहां उपलब्ध है। वहीं मुख्य डाकघर के सामने स्थित टीवीएस एजेंसी विशाल ऑटोमोबाइल्स के प्रोपराइटर भाईजी मंडल जो स्वराज ट्रैक्टर के भी विक्रेता हैं, बतातें हैं कि धनतेरस के लिए 11 टै्रक्टर की उन्होंने बुकिंग कर रखी है। साथ ही करीब 10 बाइक का एडवांस भी जमा है। धनतेरस पर वे करीब तीन दर्जन बाइक बेच लेने की उम्मीद जताते हैं। इनके यहां पेप प्लस और स्ट्रीक मॉडल की स्कूटी मौजूद है जो महीने में करीब 2-3 बिक जाती है। साथ ही मेटर बॉडी वाला बेगो मॉडल का स्कूटर भी नया आया है। इनके यहां बाइक की खरीद पर 2000 रुपए का माइक्रोमैक्स मोबाइल उपहार में दिया जा रहा है। वहीं सूड़ी स्कूल के सामने स्थित बजाज एजेंसी मिथिलांचल मोटर्स में भी खरीदारों का रूझान रहने की संभावना है
Search This Blog
Tuesday, November 2, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment