मधुबनी। आज धनतेरस है, बाजार में गहमागहमी। व्यवसायी और खरीदार दोनों पक्ष की अपनी-अपनी तैयारियां। मगर क्रेता-विक्रेता सभी के चेहरे पर महंगाई को लेकर चिंता की रेखाएं भी साफ दृष्टिगोचर होती हैं। लेकिन 'परंपरा' का तो निर्वाह करना है, इसलिए सभी अपना बजट संभाले शो-रूमो के चक्कर आज काटेंगे। ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदार भी अपने शो-रूम सजाए बैठे हैं। इलेक्ट्रानिक्स, मोबाइल, बाइक, ज्वेलरी, बर्तन दुकानों की ओर लोगों का रूख अपनी जरूरत व जेब के मुताबिक है।
शहर के प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान कुमार रेडियो एण्ड जेनरल स्टोर्स के प्रोपराइटर सचिन बताते हैं कि पिछले मर्तबे की तुलना में इस बार धनतेरस का बाजार तनिक मंदा जरूर है। हालांकि ग्राहकों में उत्साह भी है। उन्होंने ग्राहकों को अपने प्रतिष्ठान में आकर्षित करने के लिए स्कीम का सहारा भी ले रखा है। उनके यहां हर खरीद पर सुनिश्चित उपहार की व्यवस्था है। सामान्य टीवी खरीदने पर डीटीएच और एलसीडी की खरीद पर डीबीडी यहां फ्री दिया जा रहा है। साथ ही लक्की ड्रा की भी व्यवस्था है जिसमें अबतक एक-एक ग्राहक को एसी और एलसीडी तथा दो ग्राहकों को वाशिंग मशीन मिल भी चुकी है। इसी तरह लोहापट्टी की इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान एम आर सेल्स के प्रोपराइटर राकेश कुमार राउत भी अपने प्रतिष्ठान में टीवी की खरीद पर डीटीएच मुफ्त दिए जाने की बात बताते हैं। बड़ी बाजार में ज्वेलरी शॉप लाल बाबू प्रसाद के प्रोपराइटर अनिल प्रसाद का कहना है कि ग्राहकों को शुद्धता का भरोसा दिलाकर उन्हें संतुष्टि प्रदान करना ही वे श्रेयस्कर मानते हैं। ऐसे ही विचार 'सोनार' प्रतिष्ठान के गणेश प्रसाद भी व्यक्त करते हैं। महंगाई के ऊंचे होते जा रहे ग्राफ के बीच यहां चांदी की कीमत 375 रुपए प्रति दस ग्राम और सोना 20, 150 का भाव लिए है। पुराने कहकर बेचे जाने वाले सिक्के 575 रुपए प्रति और गणेश-लक्ष्मी की छवि वाले सिक्के 400 रुपए प्रति की दर पर मिल रहे हैं। लोहापट्टी के बर्तन व्यवसायी अशोक कुमार और एसके बर्तन दुकान के प्रोपराइटर सीताराम प्रधान को धनतेरस पर बढि़यां बिक्री की उम्मीद तो है, मगर महंगाई को लेकर वे थोडे़ सशंकित भी हैं। वहीं एसएम स्टील फर्नीचर के प्रोपराइटर ओम शांति ने कीमतों में भारी कमी कर ग्राहकों को लुभाने का प्रयास किया है। इनका कहना है कि प्रतिस्पद्र्धा के इस बाजार में वे ज्यादा मुनाफा नहीं ले रहे। वहीं महिला कॉलेज रोड स्थित मोबाइल दुकान शंकर मोबाइल्स में प्रत्येक खरीद पर ग्राहकों के लिए निश्चित उपहार की व्यवस्था है। इसके तहत मोबाइल सेट रेस्तारां में खाने के कूपन आदि दिए जा रहे हैं
Komentar :
Post a Comment