मधुबनी। अल्लाह को प्यारी है कुर्बानी। बकरीद के अवसर पर परंपरागत कुर्बानी में बकरे का जबह यहां की शान शौकत है और इसके लिए अभी से ही यहां बकरों का बाजार सजने लगा है। 17 नवंबर को बकरीद के लिए यहां भौआड़ा राधोनगर हास्पीटल और मुड़ने वाले चौक पर बकरों का जमावड़ा शुरू हो गया है। सीमावर्ती क्षेत्र जयनगर से यहां पहुंचे बकरा व्यवसायी मो. इसराइल ने बताया कि उसके पास करीब दो दर्जन बकरे हैं जिसे बेचने वे आए हैं। बकरे की कीमत 9 हजार से 23 हजार तक है। दाना एवं धास खिलाकर पाला गया यह लुभावना बकरा का बाजार सुबह से ही यहां लगता है। लिवाली एवं दर्शक दोनों सुबह में यहां जमा होते हैं। बकरे की बिकी भी शुरू हो गई है। मो. इब्राहिम ने बताया कि अपनी औकात के मुताबिक लोग बकरीद के लिए बकरे खरीद भी रहे हैं
Search This Blog
Tuesday, November 2, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment