समस्तीपुर। रेलवे बोर्ड ने लारसजेस योजना (लिबरेलिज्ड एक्टिव रिटायरमेंट स्कीम फार गारंटीड इंप्टलायमेंट)की शुरुआत की है। इसके तहत मापदंड पर खरा उतरने वाले रेलकर्मी अपने आश्रित को नौकरी दिलवा सकते हैं। संरक्षा से जुड़े वैसे कर्मी जिन्होंने अपने सेवा की अवधि 20 से 33 वर्ष की पूरा कर ली है, और उनकी आयु सीमा 50-57 हो चुकी हैं, वे इस योजना से लाभ उठा सकते हैं। इसमें वे भालंटरी रिटायरमेंट स्कीम के तहत सेवानिवृति लेकर अपने एक आश्रित को नौकरी दिलवा सकते हैं। वह भी बराबर के पद पर। यानी एक हाथ से नौकरी दो और नौकरी पाओ। रेलवे बोर्ड द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में समस्तीपुर रेल मंडल के स्तर पर भी कार्रवाई शुरु कर दी गयी है। इसमें परिचालन विभाग में कार्यरत प्वाइंटस मैन, शंटमैन, लीवरमैन, गेट मैन, ट्राफिक पोर्टर लाभान्वित हो सकते हैं। जबकि सिविल इंजीनियरिंग विभाग के गेट मैन, ट्राली मैन, कीमैन, ट्रैक मैन, सिगनल व टेलीकम्युनिकेशन विभाग के खलासी, हेल्पर भी इस योजना से फायदा उठा सकते हैं। मेकेनिकल और इलेक्ट्रिकल डिर्पाटमेंट के खलासी, हेल्पर, लोको फीटर, डीजल शेड के फीटर अपने एक आश्रित नौकरी को नौकरी दिलवा सकते हैं। इन सबों के लिए निर्धारित अहर्ता में सेवा के 20 वर्ष और निर्धारित उम्र सीमा में 50 से 57 वर्ष तय किया गया है। रेलवे के वैसे ड्राइवर जिन्होंने अपनी 33 वर्षो की सेवा प्रदान कर दी है, और जिनका उम्र 55 से 57 वर्ष हो चुका है, वे भी इस योजना से लाभान्वित हो सकते हैं। इतना ही नहीं विभाग ने सेवानिवृति लेने वाले पदधारकों की जगह नौकरी लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए भी योग्यता निर्धारित की है। ड्राईवर के आश्रित को छोड़कर अन्य पदों के लिए 18 से 33 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास निर्धारित की गयी है। जबकि चालक के आश्रित के लिए मैट्रिक एवं आईटीआई पास होना अनिवार्य बताया गया है। इसमें भी उम्र की अधिकतम सीमा 33 ही तय है। हालांकि अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी के लिए 3 वर्ष और एससी, एसटी के लिए पांच वर्ष की छूट भी दी गयी है। इन दोनों कैटोगरी के लिए लिखित और मौखिक परीक्षा होगी। इस बाबत संपर्क करने पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक पदाधिकारी अवधेश कुमार बताते हैं कि इच्छुक कर्मचारी 25 नवंबर तक मंडल मुख्यालय में अपना आवेदन कर सकते हैं
Search This Blog
Tuesday, November 2, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment