शिवाजीनगर। प्रखंड मुख्यालय से दो किलोमीटर पर अवस्थित कटघारा गांव स्थित जलापूर्ति योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भटौरा गांव आने के साथ चालू हुआ और मुख्यमंत्री के जाने के साथ ही बंद हो गया। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा राज्य ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजना को सफलीभूत करने को लेकर 68 लाख 68 हजार रूपये खर्च किये गये थे। वैसे तो इस जलापूर्ति केंद्र का उद्घाटन 24 जनवरी 2007 को कर्पूरी ग्राम स्थित एक सभा से ही किया गया था। लेकिन उस समय इसका उद्घाटन आनन फानन में किया गया। उस वक्त यह अधूरा ही बन सका था। लेकिन महज चार माह पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने विश्वास यात्रा के दौरान भटौरा गांव आये थे। लोक अभियंत्रण विभाग को आशंका थी कि स्थानीय लोग जलापूर्ति को लेकर शिकायत करेंगे। विभाग ने तत्परता दिखाई और आनन-फानन में इसे चालू कर दिया मुख्यमंत्री का कार्यक्रम आठ जून को हुआ था। इस दौरान यह पाईप जलापूर्ति योजना चालू हुआ। जो मुख्यमंत्री के जाने के साथ ही बंद हो गया। विभाग का मानना है कि बिजली आपूर्ति नही होने के कारण यह बंद है लेकिन स्थानीय मुखिया विजय कुमार सिंह कहते हैं कि विभाग जान बूझ कर जलापूर्ति योजना को बंद करके रखा है। बिजली के अभाव में जलापूर्ति हेतु जेनरेटर की व्यवस्था तो है ही। जेनरेटर का उपयोग नही किया जा रहा है। इधर लोगों का आक्रोश विभागीय अधिकारियों के प्रति जारी है
Search This Blog
Tuesday, November 2, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment