विद्यापतिनगर। डीएम के आदेश के बावजूद स्थानीय उगना महादेव मंदिर परिसर में आज तक बोरिंग गड़ाने का कार्य शुरू नहीं किया गया। इससे श्रद्धालुओं को जहां जलापूर्ति को लेकर घोर कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं मंदिर के व्यवस्थापकों के बीच क्षोभ व्याप्त है। बताते चले कि डीएम पंकज कुमार ने विद्यापति परिषद के लोगों एवं मंदिर व्यवस्थापकों द्वारा जलापूर्ति की समस्या से अवगत कराए जाने पर जलाभिषेक को आने वाले श्रद्धालु भक्तजनों के हित में अविलंब बोरिंग गड़ाये जाने का निर्देश पदाधिकारियेां को दिया था। मौके पर उपस्थित एसडीओ नवीन कुमार ने स्थानीय बीडीओ को पीएचईडी के अभियंता से प्राक्कलन बनवाकर प्राथमिकता के आधार पर मंदिर परिसर में बोरिंग गड़वाने का जिम्मा दिया था। किन्तु काफी दिनों बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं हो सका। इस संबंध में पूछे जाने पर विद्यापति परिषद के अध्यक्ष गणेश गिरि कवि व्यवस्थापक रामानंद गिरि, चतुरानंद गिरि, मनोहर गिरि आदि ने बताया कि पीएचईडी के अभियंता को प्राक्कलन तैयार कर कार्यारंभ करने को लिखा गया है। किन्तु अभी तक इस ओर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा सकी। इधर डीएम का आदेश माखौल बनकर रह गया है
Search This Blog
Tuesday, November 2, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment