निर्मली (सुपौल)। स्थानीय टीपीसी भवन में शनिवार को वित्तीय वर्ष 2011-12 में वार्षिक कार्ययोजना के तहत पंचायत समिति की बैठक उप प्रमुख उमेश कामत की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों का द्वारा विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत रूप से विचार किया गया। साथ ही कई प्रस्ताव पारित किए गए। पारित प्रस्ताव में मनरेगा के तहत ठेला पर मिट्टी ढलाई, आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए जमीन उपलब्ध कराने व भवन निर्माण, तालाबों का जीर्णोद्धार, पेयजल हेतु चापाकल, बंद मध्याह्न भोजन में चालू कराने, जन वितरण प्रणाली दुकान को सुदृढ़ करने व केरोसीन कूपन का वितरण करने पर विचार-विमर्श किया गया। समिति सदस्यों ने शिकायत की कि मझारी पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र सं. 50, 51, 52, 53, 54, 55 पर पोषाहार वितरण न कर कागजी खानापूरी की। जिस पर बीडीओ राकेश कुमार ने जांच का निर्देश दिया। बैठक में बीईओ विजय कुमार मंडल सहायक अभियंता राजमोहन चौधरी, पंसस मनोज कुमार सिंह, हृदय नाथ मेहता, अनीता मेहता, अमरीका देवी, रामजीवन पासवान, मुखिया राम सेवक कामत, रामस्वरूप कामत, योगेन्द्र प्रसाद साह, अनिल भारती, बालदेव प्रसाद आदि उपस्थित थे।
Search This Blog
Saturday, December 4, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment