दरभंगा। बिहार विश्वविद्यालय परीक्षा समिति पटना के सभागार में स्वच्छ और शांतिपूर्ण मैट्रिक परीक्षा संचालन के लिए लगातार चौथे साल सम्मानित होकर डीईओ आशीष रंजन गदगद हो उठे। उनके साथ सबसे बेहतर केंद्राधीक्षक के रूप में जिले के अकेले प्राचार्य पुरस्कृत हुये श्रीमोहन झा। श्री झा ने राज हाईस्कूल केंद्र पर स्वच्छ और शांतिपूर्ण कदाचार रहित परीक्षा संचालित करके प्रथम बार यह पुरस्कार पाया है। दोनों को सम्मानित किया सूबे के मानव संसाधन विकास मंत्री प्रशांत कुमार शाही ने। इस मौके पर शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों की मौजूदगी में लगातार चार पुरस्कार पाकर डीईओ आशीष रंजन और प्राचार्य श्रीमोहन झा ने फोन पर बताया कि यह सौभाग्य जिले के छात्रों और उनके अभिभावकों के सहयोग से मिला है।
Search This Blog
Saturday, December 4, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment