झंझारपुर (मधुबनी)। आगामी 06 दिसंबर को योग गुरु बाबा रामदेव के झंझारपुर स्टेडियम में आगमन को लेकर आयोजन सह संचालन समिति के साथ-साथ शहरवासियों में उत्सुकता चरम पर है। योग गुरु के आगमन पर तैयारियों को सिलसिला जारी है। ग्राम सभा में काफी भीड़ हो इस हेतु आयोजन समिति व्यापक स्तर पर होर्डिग, पोस्टर, बैनर तथा पर्चा के साथ-साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र का सहारा ले रहा है। ग्राम सभा सहयोग संचालन समिति झंझारपुर के सदस्यों के बीच एक राय बनती दिख रही है कि संचालन समिति योग गुरु से झंझारपुर में पतंजलि योगपीठ का एक सुसज्जित औषधालय खोलने का निवेदन मांग के रूप में करेगी जिसमें योग प्रशिक्षक तथा विद्वान वैद्य 24 घंटा उपलब्ध रहें। अगर संचालन समिति की इस मांग पर योग गुरु राजी हुए तो लोक कल्याणार्थ झंझारपुर की बल्ले-बल्ले होगी। इस मांग की पुष्टि संचालन समिति के संयोजक कृष्ण कुमार टिवड़ेवाल ने भी की। उन्होंने कहा कि झंझारपुर में यह व्यवस्था होने से इसका लाभ न सिर्फ झंझारपुर एवं मधुबनी को बल्कि पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के पीड़ित नागरिकों को भी मिलेगा। संचालन समिति की इस मांग की हकीकत योग गुरु के निर्णय के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
Search This Blog
Saturday, December 4, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment