जयनगर (मधुबनी)। जयनगर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ विनोद कुमार पंकज की अध्यक्षता में विकास एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की एक बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक में अनुमंडल के जयनगर, लदनियां एवं बासोपट्टी प्रखंडों में चल रहे विकास कार्यो के साथ-साथ राजस्व की भी समीक्षा की गई। विकास कार्य को प्राथमिकता के आधार पर हर हाल में निपटाने का निर्देश दिया गया। वहां सरकार के निर्देश को अक्षरश: पालन करने का निर्देश एसडीओ ने अधिकारियों को दिया। जनता दरबार के प्रतिवेदन को एक सप्ताह के अंदर निदान करने का निर्देश भी दिया गया। एसडीओ ने राजस्व विभाग की भी समीक्षा की एवं दाखिल खारिज का निपटारा हर हाल में एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश दिया। बैठक में जयनगर के बीडीओ संजय कुमार, सीओ कुसुम लाल पासवान के अलावा लदनियां एवं बासोपट्टी के बीडीओ, सीओ, सीआई कर्मचारी पंचायत सचिव एवं मनरेगा के अधिकारियों ने भाग लिया।
Search This Blog
Saturday, December 4, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment