Bihar and Mithila News

Total Pageviews

Diksha Web Solutions on LinkedIn

Site Value

Search This Blog

Thursday, June 23, 2011

भवन नहीं, बगीचे में पढ़ते छात्र


बेनीपट्टी (मधुबनी), नि. प्र. : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पाली उत्तर में भवन की कमी रहने के कारण छात्र एवं छात्राएं आम के बगीचा में पढ़ने को विवश है। स्कूल में पांच शिक्षक व 300 छात्र हैं वहीं चार कमरा में दो कमरों को गोदाम बनाकर रखा गया है। ज्ञात हो कि पाली प्रा. वि. उत्तर बदहाली के दौर से गुजर रही है। एक ओर जहां कमरे की अभाव में बच्चे आम के बगीचे में पढ़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर स्कूल मे किताब रहने के बाद भी चार व पांच वर्ग के छात्र छात्राओं को किताब नहीं मिल पायी है। चावल रहने के बावजूद भी स्कूल में मध्याह्न भोजन बंद है। स्कूल की चहारदीवारी के लिए एक लाख 20 हजार रुपए उपलब्ध है लेकिन इसका निर्माण नहीं हो सका है। स्कूल को चापाकल जहां बराबर खराब रहती है वहीं शौचालय की हालत खराब है। बच्चों के बीच वितरण होने वाले पुस्तक बोड़ी में बंद हो पड़ा है। प्रभारी प्रधानाध्यापक मोद नारायण झा कहते हैं कि स्कूल के बाउंड्री दीवाल के लिए सामग्री लिया गया है जहां शीघ्र कार्य प्रारंभ होगा।

[ Baca Selengkapnya... ]

कोशी के जलस्तर में वृद्घि, कमला, भुतही स्थिर

मधुबनी, वि.सं. : पश्चिमी कोशी तटबंध प्रमंडल अंतर्गत विभिन्न तटबंधों पर बाढ़ संघर्षात्मक कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। बाढ़ नियंत्रण कार्यालय निर्मली से प्राप्त जानकारी के अनुसार विस्तारित सिकरहटटा, मझारी निम्न बांध में 7.800 कि.मी. स्टर्ड नं.5 पर नाइलन क्रेटिंग, 8 हजार 210 रुपए की राशि से इसी तटबंध के 7.600 कि.मी, स्टर्ड संख्या 4 पर नाइलन क्रेटिंग कार्य, 5,728 रुपए की राशि से इसी तटबंध के 0 कि.मी. से 20 कि.मी. तक बांध पर हुए रैन कट की मरम्मत की जा रही है। वहीं निर्मली सुरक्षा बांध के 0 कि.मी.से 3.25 कि.मी.तक बांध व स्लूइस गेट सं.2 व 3 की निगरानी कराई जा रही है। दूसरी ओर जल अधिग्रहण क्षेत्र से 2-2 घटे पर कई हजार क्यूसेक आज तीसरे दिन भी छोड़े जाने पर कोशी के जलस्तर में निरंतर वृद्धि जारी है। वराह क्षेत्र से बुधवार को प्रात: 8.10 व 12 बजे क्रमश: 36, 37 हजार क्यूसेक तथा बीरपुर बराज से प्रात: 6,8, 10 व 12 बजे क्रमश: 45,55, 46,170, 44,660, 44,680 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इधर भुतही बलान खतरे के निशान से एक मीटर व कमला बलान भी खतरे के निशान से 1.20 मीटर नीचे बह रही है।

[ Baca Selengkapnya... ]

नहीं रहे साधक गुरु श्याम सुंदर

बाबूबरही (मधुबनी), निप्र : एक सितार के तारों के अनोखे स्पंदन से इलाकों में अब दिव्य सुवास नहीं विखरेगी। इनके जाने माने सिद्धहस्त वादक सीमा क्षेत्र के बिठौना ग्राम बासो साधक गुरु श्याम सुंदर दास 70 वर्ष बुधवार सुबह सदा सदा के लिए अ‌र्न्तलीन हो गए। इस बात की खबर सुनते ही इनके अनुयायियों का जमावड़ा कमला बलान व सोनी नदी के कोख में अवस्थित इनकी कुटी पर लगने लगी है। मिली जानकारी के अनुसार अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के बिठौनी ग्राम निवासी पटना यूनिवर्सिटी से एलएलबीबी डिग्री हासिल कर मधुबनी में वकालतन प्रारंभ की थी। कुछ ही दिनों में इन पेशे में काफी सोहरत हासिल की। किन्तु अचानक माने तो बचपन से ही इनमें भजन, कीर्तन, सितार व बांसुरी वादन से इनका लगाव था। श्री राम के कथा जीवन से संबंधित रामचरित्र मानस का अंग्रेजी अनुवाद समेत आधे दर्जन प्रकाशित व अप्रकाशित ग्रंथ इन्होंने लिखी है। बिहार समेत अन्य प्रदेशों तथा पड़ोसी देश नेपाल में भी ये कथा वाचन को जाते थे। इनके कथा, बांसुरी व सितार वादन से श्रोता भक्तिरस में भीग जाता तथा हृदय निस्तब्ध बना जाता था।

[ Baca Selengkapnya... ]

सौराठ सभा : तीसरे दिन 15 विवाह हुए पंजीबद्घ

रहिका (मधुबनी), नि. प्र. : वैवाहिक निर्णय स्थल विश्व प्रख्यात सौराठ सभा में आज तीसरे दिन आस पास के गांव के सैकड़ों लोग पहुंचे । वैसे आज विभिन्न पंजिकारों के समक्ष 15 विवाह पंजिवद्ध हुआ। नेपाल से आए धीरेन्द्र प्रियमर्शी का कहना है कि सौराठ सभा की गरीमा की रक्षा तभी संभव है जब तक समस्त मिथिलावासी एक होकर दहेज प्रथा को समाप्त नहीं कर दें। सभा में लोगो की सहभागिता में मुख्य कारण दहेज बना हुआ है। वहीं स्थानीय आनंद जी झा का कहना है जब तक दहेज प्रथा का बोल बाला नहीं था तब तक सौराठ सभा की गरीमा बरकरार थी और यहां लाखों की संख्या में सभैती पहुंचते थे। वहीं सौराठ सभा में विश्व स्वास्थ्य संगठन के बैनर तले स्वस्थ्य ग्राम स्वस्थ्य भारत के तहत फोटो प्रदर्शनी लगाया गया है।

[ Baca Selengkapnya... ]

प्रीमियर कॉलेजों में नामांकन टेढ़ी खीर


-इंटर के बम्पर रिजल्ट
ने बढ़ाया कट आफ मा‌र्क्स
दरभंगा, अबुल कैश नैयर : स्नातक कक्षाओं में नामांकन और आवेदन के लिए अंगीभूत प्रीमियर कॉलेजों में भीड़ लगनी कोई बात नहीं। सीएम साइंस हो या सीएम कॉलेज या फिर एमआरएम कॉलेज, दरभंगा में रहकर पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं का सपना इन्हीं प्रीमियर कॉलेजों में नामांकन का होता है। महत्वपूर्ण तब हो जाता है जब सम्बद्ध डिग्री महाविद्यालयों के नामांकन काउंटरों पर भी कट आफ मा‌र्क्स की चर्चा हो तब समझ में आता है कि इंटर के बम्पर रिजल्ट ने कॉलेजों के पूर्व से तैयार नामांकन योजना को ही उलट पलट कर रखा दिया है। उधर मैट्रिक के खराब रिजल्ट से सम्बद्ध कॉलेजों में छात्रों का टोटा उत्पन्न हो सकता है। प्रीमियर समझे जाने वाले सीएम साइंस कॉलेज में प्रथम श्रेणी से पास छात्रों के लिए भी नामांकन मुश्किल है। आवेदन तो चल रहा है मगर सीधे नामांकन का सपना देखनेवाले उच्च अंक प्राप्त छात्रों को भी कहा जा रहा है कि अब पहले वाली बात नहीं। सीधे नामांकन की शर्त इतनी महंगी है कि बहुत कम छात्रों में इसे पूरा करने का दम है। सब आंदोलन करने को काउंटर पर कतार में खड़े हैं। सबसे चौकाने वाली बात यह है कि कला के बदले छात्र वाणिज्य प्रतिष्ठा की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं। सीएम कॉलेज में आवेदन चल रहा है। इसलिए अभी स्पष्ट आंकड़ा तो नहीं मिला मगर काउंटर पर खड़े छात्रों की माने तो लंबी कतार में वाणिज्य चाहने वालों की संख्या अधिक है। मारवाड़ी कॉलेज, कुंवर ंिसह कॉलेज और मिल्लत कॉलेज के नामांकन आवेदन काउंटरों पर भी भीड़ अन्य कॉलेजों से कम नहीं है। यह तो हाल है अंगीभूत कॉलेजों का। सम्बद्ध डिग्री महाविद्यालय में भी नामांकन करानेवाले छात्रों को हुजूम जमा हो रहा है। लोहिया चरण सिंह कॉलेज हो या महात्मा गांधी कॉलेज, महाराजा महेश ठाकुर कॉलेज हो रमा बल्लभ जालान कॉलेज हर जगह नामांकन आवेदन पत्रों की खूब बिक्री है। इसका कारण है कि इस वर्ष जिससे बीस हजार छात्रों ने इंटर की परीक्षा दी थी। परीक्षा का रिजल्ट की औसत सफल प्रतिशत 95 है। इसमें से दो हजार छात्र अगर नामांकन को दरभंगा से बाहर भी चले गये हो तो सत्रह हजार छात्रों को नामांकन के लिए तो तो यही के कॉलेजों में मारामारी करनी पड़ेगी। उधर मैट्रिक का रिजल्ट मात्र 68 प्रतिशत हुआ है। इसलिए इंटरमीडिएट कक्षाओं में सम्बद्ध कॉलेजों को छात्रों को टोटा सहना पड़ सकता है। प्रीमियर कॉलेजों में भी साठ प्रतिशत से अधिक अंक लानेवालों का जीव विज्ञान ग्रुप में सीधा नामांकन हो रहा है।

[ Baca Selengkapnya... ]

Saturday, June 18, 2011

मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण संस्थान शीघ्र : ताराकांत


मधुबनी, निज प्रतिनिधि : मधुबनी में मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण संस्थान शीघ्र खोला जाएगा। इसके लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दे दिया गया है। बिहार विधान परिषद के सभापति पंडित ताराकांत झा ने शुक्रवार को जिला अतिथि गृह में पत्रकार सम्मेलन में यह बताया। उन्होंने कहा कि यहां की कला- संस्कृति को सहेजने का भरसक प्रयास जारी है। उधर पांच संस्कृत विद्यालयों के भवनों को सुदृढ करने के लिए चिह्नित किया गया है। सभापति पंडित झा ने बताया कि अंधराठाढ़ी में वाचस्पति मिश्र की डीह पर यथाशीघ्र स्मारक का निर्माण किया जाएगा तथा वहां के संग्रहालय को भी व्यवस्थित किया जाएगा। इसमें पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू एवं मंत्री सुखदा पाण्डेय का भी पूर्ण सहयोग रहेगा। पत्रकारों को संबोधित करते पंडित झा ने बताया कि थाना मोड़ स्थित पर विद्यापति टावर परिसर में फूल- पौधे लगेंगे। उसकी देख रेख के लिए प्रशासन केयर टेकर की व्यवस्था करेगा। सभापति पं. झा ने बताया कि कपिलेश्वर स्थान एवं उच्चैठ में विवाह भवन तैयार हो गए है। जबकि मधुबनी में भी जानकी विवाह भवन का शीघ्र निर्माण हेागा। इसके लिए पं. झा ने अपने निजी कोष से 45 लाख रुपया आवंटित कर डीडीसी मधुबनी को इस दिशा में अविलंब पहल को आदेश दिया है। प.ं झा ने अपने पैतृक गांव शिवनगर में माता एवं पिता के नाम पर बन रहे छह शय्या वाले अस्पताल का उद्घाटन अगले दो माह में होने की बात भी बतायी। पं. झा के साथ पत्रकार सम्मेलन में नीलांबर मिश्र, पूर्व प्रमुख विवेकानंद मिश्र एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष शंकर झा भी थे।

[ Baca Selengkapnya... ]

Wednesday, June 15, 2011

हाइटेक होंगे पुलिस पदाधिकारी


मधुबनी। एडीजे (प्रशिक्षण) कृष्णा चौधरी ने सोमवार को नगर थाना परिसर में निर्माणाधीन कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने इस केन्द्र को शीघ्र चालू करने का निर्देश दिया ताकि पुलिस पदाधिकारी व कर्मचारियों को कम्प्यूटर के परिचालन की जानकारी मिल सके। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सौरव कुमार ने बताया कि कम्प्यूटर केन्द्र का निर्माण अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए सारे उपकरण कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर, मशीन, स्क्रीन आदि आ चुके हैं। एडीजे के साथ दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी राकेश कुमार मिश्र भी थे। प्रशिक्षण केन्द्र के निरीक्षण के दौरान एसपी, मुख्यालय डीएसपी एस खलीफा व सदर डीएसपी कर्मलाल आदि थे।

[ Baca Selengkapnya... ]

एआईईईई में सचिन को 7546 वां रैंक पेज पांच


झंझारपुर (मधुबनी)। अनुमंडल क अंधराठाढ़ी प्रखंड के अलपुरा गांव क छात्र सचिन कुमार झा ने आईआईटी की सफलता के बाद अब केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित एआइ ईईई 2011 की परीक्षा में भी सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का परचम लहराया है। ऑल इंडिया में उस 7546 रैंक मिला है जबकि प्रदेश मे उसका स्थान 252 वां है। सचिन न इससे पूर्व आई आई टी 2011 की परीक्षा में 6941 वां रैंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की थी। अलपुरा के बाबूनारायण झा एवं किरण देवी का पुत्र सचिन अपने दो भाई एवं दो बहनों में सबसे छोटा है। सचिन का बड़ा भाई प्रवीण कुमार झा ऑटो मोबाइल इंजीनियर है। सचिन की प्रारंभिक शिक्षा अलपुरा में ही हुई।

[ Baca Selengkapnya... ]

निशा को आइ कॉम में सातवां स्थान


पंडौल (मधुबनी)। मधुबनी जिले के पंडौल प्रखंड के सरिसवपाही पूर्वी पंचायत के पाही गांव में राम झा के घर रविवार को जश्न का माहौल था। उनकी बिटिया निशा झा ने पूरे सूबे में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 2011 की बारहवीं के वाणिज्य संकाय की परीक्षा में सातवां स्थान प्राप्त किया है। ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी निशा ने स्थानीय एमएलएस कालेज में पढ़ाई की है। निशा अपनी सफलता का श्रेय माता पन्न देवी, पिता राम झा एवं एकाउंट शिक्षक इन्द्रकांत मंडल को देती है। निशा तीन बहनों में दूसरे नम्बर पर है। लखनऊ के निजी कंपनी में उनके पिता कार्यरत हैं एवं अपनी पूरी कमाई वे बेटियों की पढ़ाई में लगाना चाहते हैं। निशा के परिवार वाले दैनिक जागरण को बहुत-बहुत बधाई देते हैं कि सबसे पहले उनकी ओर से यह असीम खुशबरी दी गई। निशा आगे चार्टर्ड एकाउंटेंट बनकर देश की सेवा करना चाहती है। फिलहाल वह लखनऊ के किसी अच्छे कालेज में दाखिला लेना चाहती है। अपनी बेटी की इस उपलब्धि माता-पिता सहित परिवार के सदस्य फूले नहीं समां रहे हैं। निशा की बड़ी बहन रेखा शादीशुदा हैं। वे बी.कॉम उत्तीर्ण हैं। छोटी बहन 12 वीं कक्षा में पढ़ती हैं। परिवार के सदस्यों ने बताया कि निशा पढ़ने में बहुत तेज और मृदुभाषी है। उसे खुद भी पता नहीं था कि वह इस मुकाम पर पहुंच पाएगी। उसने बताया कि वह प्रतिदिन छह से सात घंटा पढ़ाई करती थी। विद्वानों की धरती सरिसवपाही एक बार फिर अपनी बेटी की उपलब्धि से गौरवान्वित है।

[ Baca Selengkapnya... ]

Monday, January 17, 2011

अस्पताल परिसर में एक अतिरिक्त दवाखाना की व्यवस्था

झंझारपुर (मधुबनी) । अनुमंडलीय अस्पताल में आने वाले रोगियों को दवाएं आसानी से उपलब्ध हों इसके लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा सोमवार से अस्पताल के नए भवन में एक अतिरिक्त दवाखाना की व्यवस्था की गई है। जानकारी के अनुसार आउटडोर के इलाजरत रोगियों को यहां के पुराने भवन में स्थित दवाखाना से दवा लेना पड़ता था, जिसके कारण रोगी व अस्पताल प्रशासन दोनों को कठिनाई होती थी। अब आउटडोर के इलाजरत रोगियों को नए दवाखाना से दवा लेने में सहूलियत होगी। इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. केके झा ने बताया कि आउट डोर के रोगियों को दो बजे दिन के बाद दवा आउटडोर बंद होने पर दवा मिलनी मुश्किल हो जाती थी इसलिए ऐसे रोगियों की सुविधा के लिए इस दवाखाना की व्यवस्था की गई है

[ Baca Selengkapnya... ]

स्वास्थ्य की जानकारियों का तैयार हो डाटाबेस

मधुबनी। स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना तंत्र को मजबूत किये बिना स्वास्थ्य व्यवस्था में अपेक्षित सुधार लाना असंभव है। आवश्यकता है सारी तथ्यात्मक सूचनाएं एकत्रित कर उसे वेब पर डालने की ताकि समय रहते आवश्यक उपाय कर स्वास्थ्य व्यवस्था में व्याप्त खामियों को दूर किया जा सके। उक्त बातें सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल में आयोजित आयुष चिकित्सकों की प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए डा. जितेन्द्र कुमार ने कही। एएनसी रजिस्ट्रेशन, शिशु स्वास्थ्य संबंधि जानकारियां ससमय डाटाबेस तैयार करने की आवश्यकता पर बल देते हुए प्रशिक्षक डा. राजीव रंजन ने कहा कि प्रखंड स्तर पर ससमय प्रतिवेदन तैयार करना निहायत जरूरी है ताकि भारत सरकार के ऑन लाईन वेब पर इसे डाला जा सके प्रशिक्षक कार्यशाला को डा. तनवीरूल इस्लाम, स्वास्थ्य प्रशिक्षक दीपक कुमार ने भी संबोधित किया। कार्यशाला में जिले में कार्यरत आयुष चिकित्सक उपस्थित थे

[ Baca Selengkapnya... ]

शिक्षक नियोजन में धांधली पर आक्रोश

बेनीपट्टी (मधुबनी)। दूसरे चरण के प्रखंड एवं पंचायत शिक्षक नियोजन में बरती गई कथित धांधली के खिलाफ सोमवार को अभ्यर्थी संतोष कुमार पाठक, संजीव कुमार झा, अनिल कुमार मिश्र ने प्रखंड कार्यालय पर आमरण अनशन शुरू कर दिया है। शिक्षक नियोजन का मामला जहां तूल पकड़ने लगा है। वहीं अभ्यर्थीगण बीडीओ एवं बीईईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नियोजन की जांच कराए जाने की मांग कर रहे थे। अभ्यर्थियों का आरोप है कि प्रखंड में दूसरे चरण के प्रखंड, पंचायत शिक्षको के नियोजन में नियम-कानून व सरकारी मापदंडों को ताक पर रखकर नियोजन किया गया है। समरस मंच के तत्वावधान में आयोजित अनशन व इस अवसर पर सभा को लोजपा नेता संतोष झा पप्पू, नौजवान सभा के विजय कुमार मिश्र, संजय चौधरी, उमेश पंडित, संतोष झा, धैर्यनाथ झा सहित कई लोगों ने संबोधित किया

[ Baca Selengkapnya... ]

चिकित्सक इधर से उधर

बाबूबरही (मधुबनी)। डीएम के आदेश पर सीएस ने बाबूबरही के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. उमेश मिश्रा को पुन: राजनगर पीएचसी में पदस्थापित कर दिया गया है। बाबूबरही पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजनगर में पदस्थापित डा आर पी यादव को बनाया गया है। इसी प्रकार बाबूबरही के पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डा. एसएस मेहता को अनुमंडल अस्पताल झंझारपुर स्थानान्तरित किया गया है। इस बात की जानकारी सीएस डा. गणेश महतो ने दी है। बता दे कि गत सात जनवरी को कतिपय मामले की जांच को पीएचसी पहुंचे जिला के वरीय स्वास्थ पदाधिकारियों के समक्ष स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों ने डा. एसएस मेहता को स्थानान्तरित करने की मांग की थी। इससे पूर्व उक्त दिन ही उक्त चिकित्सक स्थानीय जन प्रतिनिधियों से उलझ पड़े थे

[ Baca Selengkapnya... ]

अनुमंडल मुख्यालय को गांवों से जोड़ने वाली सड़क बदहाल

झंझारपुर (मधुबनी)। झंझारपुर ने प्रखंड से लेकर अनुमंडल तक का सफर दशकों पूर्व तय कर लिया। यहां तक की इसे जिला का दर्जा दिलाने के लिए आंदोलन-दर-आंदोलन होते रहे फिर भी अभी तक राज्य सरकार द्वारा इसे धरातल पर नहीं लाया जा सका। यहां के प्राय: सभी सरकारी कार्यालय चाहे वह व्यवहार न्यायालय हो या उपकारा, प्रखंड कार्यालय हो या अनुमंडल अस्पताल, रेलवे स्टेशन हो या शिक्षण संस्थान, सभी कुछ अनुमंडल मुख्यालय के पास अवस्थित है। किन्तु विडम्बना यह है कि इन कार्यालयों से आसान जुड़ाव का एक मात्र रास्ता एनएच 57 सड़क से अनुमंडल अस्पताल होते हुए मधेपुर और लखनौर प्रखंड के सैकड़ों गांवों के लोगों को जोड़ना है, वर्षो से बदहाली का दंश झेल रहा है। इस सड़क के जीर्णोद्धार को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा यहां के जनप्रतिनिधियों से कई बार कहा गया किन्तु समस्या का हल नहीं हो पाया। स्थानीय लोगों में वयोवृद्ध समाजसेवी शिवानंद लाल दास, देवानंद लाल दास, श्रवण चौधरी, विश्वनाथ शर्मा, सतीश चन्द्र आदि ने बताया कि इस सड़क की मरम्मत हो जाए तो दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों का अनुमंडल मुख्यालय से जुड़ाव आसान हो जाएगा। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष किरण बरनवाल ने बताया कि इस सड़क के मरम्मत के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। लगभग 45 लाख रुपए से इसकी मरम्मत होनी है। जनवरी से फरवरी तक टेंडर होना निश्चित है।

[ Baca Selengkapnya... ]

पृथक मिथिला राज्य को आवाज बुलंद

झंझारपुर (मधुबनी)। अनुमंडल कार्यालय परिसर में सोमवार को मिथिला मैथिली विकास मंच मधुबनी के तत्वावधान में अलग मिथिला राज्य के निर्माण की मांग को लेकर मंच के कार्यकत्र्ताओं ने एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया। मंच के कार्यकत्र्ताओं का धरना के बाद में सभा में तब्दील हो गई जिसकी अध्यक्षता मंच के संयोजक मंडल के सदस्य ललन कुमार मंडल ने की। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार से पृथक मिथिला राज्य की मांग करते हए प्राथमिक शिक्षा में मैथिली विषय को जोड़ने की मांग की। वक्ताओं ने मैथिली विषय के शिक्षक नियोजन की मांग प्राथमिक विद्यालयों में करने की मांग करते हुए झंझारपुर को जिला बनाने, मिथिलक्षर लिपि की पढ़ाई शुरू करने सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थाओं के नाम मिथिलाक्षर में भी लिखने की मांग राज्य सरकार से की। सभा को आशुतोष कुमार झा, सुरेन्द्र नारायण सिंह, खुशीनाथ झा, मो. अब्बास, श्याम साहु, भवनाथ झा, पुरूषोत्तम मंडल, संतोष कुमार मंडल, रामा सदाय, कामेश्वर कामत सहित दर्जनों ने संबोधित किया। बाद में आठ सूत्री मांगों का एक ज्ञापन मंच के कार्यकत्र्ताओं ने एसडीओ कार्यालय में जमा किया जो राज्यपाल के नाम संबोधित है।

[ Baca Selengkapnya... ]

Jagran News

Jagran News
Jagran News

Popular Posts

Latest News

Followers

 

Popular Posts

Facebook Badge

This Blog is proudly powered by Website Traffic Online | Template by Web Solution India