Search This Blog
Thursday, June 23, 2011
भवन नहीं, बगीचे में पढ़ते छात्र
कोशी के जलस्तर में वृद्घि, कमला, भुतही स्थिर
नहीं रहे साधक गुरु श्याम सुंदर
सौराठ सभा : तीसरे दिन 15 विवाह हुए पंजीबद्घ
प्रीमियर कॉलेजों में नामांकन टेढ़ी खीर
Saturday, June 18, 2011
मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण संस्थान शीघ्र : ताराकांत
Wednesday, June 15, 2011
हाइटेक होंगे पुलिस पदाधिकारी
एआईईईई में सचिन को 7546 वां रैंक पेज पांच
निशा को आइ कॉम में सातवां स्थान
Monday, January 17, 2011
अस्पताल परिसर में एक अतिरिक्त दवाखाना की व्यवस्था
झंझारपुर (मधुबनी) । अनुमंडलीय अस्पताल में आने वाले रोगियों को दवाएं आसानी से उपलब्ध हों इसके लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा सोमवार से अस्पताल के नए भवन में एक अतिरिक्त दवाखाना की व्यवस्था की गई है। जानकारी के अनुसार आउटडोर के इलाजरत रोगियों को यहां के पुराने भवन में स्थित दवाखाना से दवा लेना पड़ता था, जिसके कारण रोगी व अस्पताल प्रशासन दोनों को कठिनाई होती थी। अब आउटडोर के इलाजरत रोगियों को नए दवाखाना से दवा लेने में सहूलियत होगी। इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. केके झा ने बताया कि आउट डोर के रोगियों को दो बजे दिन के बाद दवा आउटडोर बंद होने पर दवा मिलनी मुश्किल हो जाती थी इसलिए ऐसे रोगियों की सुविधा के लिए इस दवाखाना की व्यवस्था की गई है
[ Baca Selengkapnya... ]स्वास्थ्य की जानकारियों का तैयार हो डाटाबेस
मधुबनी। स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना तंत्र को मजबूत किये बिना स्वास्थ्य व्यवस्था में अपेक्षित सुधार लाना असंभव है। आवश्यकता है सारी तथ्यात्मक सूचनाएं एकत्रित कर उसे वेब पर डालने की ताकि समय रहते आवश्यक उपाय कर स्वास्थ्य व्यवस्था में व्याप्त खामियों को दूर किया जा सके। उक्त बातें सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल में आयोजित आयुष चिकित्सकों की प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए डा. जितेन्द्र कुमार ने कही। एएनसी रजिस्ट्रेशन, शिशु स्वास्थ्य संबंधि जानकारियां ससमय डाटाबेस तैयार करने की आवश्यकता पर बल देते हुए प्रशिक्षक डा. राजीव रंजन ने कहा कि प्रखंड स्तर पर ससमय प्रतिवेदन तैयार करना निहायत जरूरी है ताकि भारत सरकार के ऑन लाईन वेब पर इसे डाला जा सके प्रशिक्षक कार्यशाला को डा. तनवीरूल इस्लाम, स्वास्थ्य प्रशिक्षक दीपक कुमार ने भी संबोधित किया। कार्यशाला में जिले में कार्यरत आयुष चिकित्सक उपस्थित थे
[ Baca Selengkapnya... ]शिक्षक नियोजन में धांधली पर आक्रोश
बेनीपट्टी (मधुबनी)। दूसरे चरण के प्रखंड एवं पंचायत शिक्षक नियोजन में बरती गई कथित धांधली के खिलाफ सोमवार को अभ्यर्थी संतोष कुमार पाठक, संजीव कुमार झा, अनिल कुमार मिश्र ने प्रखंड कार्यालय पर आमरण अनशन शुरू कर दिया है। शिक्षक नियोजन का मामला जहां तूल पकड़ने लगा है। वहीं अभ्यर्थीगण बीडीओ एवं बीईईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नियोजन की जांच कराए जाने की मांग कर रहे थे। अभ्यर्थियों का आरोप है कि प्रखंड में दूसरे चरण के प्रखंड, पंचायत शिक्षको के नियोजन में नियम-कानून व सरकारी मापदंडों को ताक पर रखकर नियोजन किया गया है। समरस मंच के तत्वावधान में आयोजित अनशन व इस अवसर पर सभा को लोजपा नेता संतोष झा पप्पू, नौजवान सभा के विजय कुमार मिश्र, संजय चौधरी, उमेश पंडित, संतोष झा, धैर्यनाथ झा सहित कई लोगों ने संबोधित किया
[ Baca Selengkapnya... ]चिकित्सक इधर से उधर
बाबूबरही (मधुबनी)। डीएम के आदेश पर सीएस ने बाबूबरही के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. उमेश मिश्रा को पुन: राजनगर पीएचसी में पदस्थापित कर दिया गया है। बाबूबरही पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजनगर में पदस्थापित डा आर पी यादव को बनाया गया है। इसी प्रकार बाबूबरही के पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डा. एसएस मेहता को अनुमंडल अस्पताल झंझारपुर स्थानान्तरित किया गया है। इस बात की जानकारी सीएस डा. गणेश महतो ने दी है। बता दे कि गत सात जनवरी को कतिपय मामले की जांच को पीएचसी पहुंचे जिला के वरीय स्वास्थ पदाधिकारियों के समक्ष स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों ने डा. एसएस मेहता को स्थानान्तरित करने की मांग की थी। इससे पूर्व उक्त दिन ही उक्त चिकित्सक स्थानीय जन प्रतिनिधियों से उलझ पड़े थे
[ Baca Selengkapnya... ]अनुमंडल मुख्यालय को गांवों से जोड़ने वाली सड़क बदहाल
झंझारपुर (मधुबनी)। झंझारपुर ने प्रखंड से लेकर अनुमंडल तक का सफर दशकों पूर्व तय कर लिया। यहां तक की इसे जिला का दर्जा दिलाने के लिए आंदोलन-दर-आंदोलन होते रहे फिर भी अभी तक राज्य सरकार द्वारा इसे धरातल पर नहीं लाया जा सका। यहां के प्राय: सभी सरकारी कार्यालय चाहे वह व्यवहार न्यायालय हो या उपकारा, प्रखंड कार्यालय हो या अनुमंडल अस्पताल, रेलवे स्टेशन हो या शिक्षण संस्थान, सभी कुछ अनुमंडल मुख्यालय के पास अवस्थित है। किन्तु विडम्बना यह है कि इन कार्यालयों से आसान जुड़ाव का एक मात्र रास्ता एनएच 57 सड़क से अनुमंडल अस्पताल होते हुए मधेपुर और लखनौर प्रखंड के सैकड़ों गांवों के लोगों को जोड़ना है, वर्षो से बदहाली का दंश झेल रहा है। इस सड़क के जीर्णोद्धार को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा यहां के जनप्रतिनिधियों से कई बार कहा गया किन्तु समस्या का हल नहीं हो पाया। स्थानीय लोगों में वयोवृद्ध समाजसेवी शिवानंद लाल दास, देवानंद लाल दास, श्रवण चौधरी, विश्वनाथ शर्मा, सतीश चन्द्र आदि ने बताया कि इस सड़क की मरम्मत हो जाए तो दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों का अनुमंडल मुख्यालय से जुड़ाव आसान हो जाएगा। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष किरण बरनवाल ने बताया कि इस सड़क के मरम्मत के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। लगभग 45 लाख रुपए से इसकी मरम्मत होनी है। जनवरी से फरवरी तक टेंडर होना निश्चित है।
[ Baca Selengkapnya... ]पृथक मिथिला राज्य को आवाज बुलंद
झंझारपुर (मधुबनी)। अनुमंडल कार्यालय परिसर में सोमवार को मिथिला मैथिली विकास मंच मधुबनी के तत्वावधान में अलग मिथिला राज्य के निर्माण की मांग को लेकर मंच के कार्यकत्र्ताओं ने एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया। मंच के कार्यकत्र्ताओं का धरना के बाद में सभा में तब्दील हो गई जिसकी अध्यक्षता मंच के संयोजक मंडल के सदस्य ललन कुमार मंडल ने की। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार से पृथक मिथिला राज्य की मांग करते हए प्राथमिक शिक्षा में मैथिली विषय को जोड़ने की मांग की। वक्ताओं ने मैथिली विषय के शिक्षक नियोजन की मांग प्राथमिक विद्यालयों में करने की मांग करते हुए झंझारपुर को जिला बनाने, मिथिलक्षर लिपि की पढ़ाई शुरू करने सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थाओं के नाम मिथिलाक्षर में भी लिखने की मांग राज्य सरकार से की। सभा को आशुतोष कुमार झा, सुरेन्द्र नारायण सिंह, खुशीनाथ झा, मो. अब्बास, श्याम साहु, भवनाथ झा, पुरूषोत्तम मंडल, संतोष कुमार मंडल, रामा सदाय, कामेश्वर कामत सहित दर्जनों ने संबोधित किया। बाद में आठ सूत्री मांगों का एक ज्ञापन मंच के कार्यकत्र्ताओं ने एसडीओ कार्यालय में जमा किया जो राज्यपाल के नाम संबोधित है।
[ Baca Selengkapnya... ]