बेनीपट्टी (मधुबनी), नि. प्र. : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पाली उत्तर में भवन की कमी रहने के कारण छात्र एवं छात्राएं आम के बगीचा में पढ़ने को विवश है। स्कूल में पांच शिक्षक व 300 छात्र हैं वहीं चार कमरा में दो कमरों को गोदाम बनाकर रखा गया है। ज्ञात हो कि पाली प्रा. वि. उत्तर बदहाली के दौर से गुजर रही है। एक ओर जहां कमरे की अभाव में बच्चे आम के बगीचे में पढ़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर स्कूल मे किताब रहने के बाद भी चार व पांच वर्ग के छात्र छात्राओं को किताब नहीं मिल पायी है। चावल रहने के बावजूद भी स्कूल में मध्याह्न भोजन बंद है। स्कूल की चहारदीवारी के लिए एक लाख 20 हजार रुपए उपलब्ध है लेकिन इसका निर्माण नहीं हो सका है। स्कूल को चापाकल जहां बराबर खराब रहती है वहीं शौचालय की हालत खराब है। बच्चों के बीच वितरण होने वाले पुस्तक बोड़ी में बंद हो पड़ा है। प्रभारी प्रधानाध्यापक मोद नारायण झा कहते हैं कि स्कूल के बाउंड्री दीवाल के लिए सामग्री लिया गया है जहां शीघ्र कार्य प्रारंभ होगा।
Search This Blog
Thursday, June 23, 2011
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment