
मधुबनी, निज प्रतिनिधि : मधुबनी में मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण संस्थान शीघ्र खोला जाएगा। इसके लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दे दिया गया है। बिहार विधान परिषद के सभापति पंडित ताराकांत झा ने शुक्रवार को जिला अतिथि गृह में पत्रकार सम्मेलन में यह बताया। उन्होंने कहा कि यहां की कला- संस्कृति को सहेजने का भरसक प्रयास जारी है। उधर पांच संस्कृत विद्यालयों के भवनों को सुदृढ करने के लिए चिह्नित किया गया है। सभापति पंडित झा ने बताया कि अंधराठाढ़ी में वाचस्पति मिश्र की डीह पर यथाशीघ्र स्मारक का निर्माण किया जाएगा तथा वहां के संग्रहालय को भी व्यवस्थित किया जाएगा। इसमें पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू एवं मंत्री सुखदा पाण्डेय का भी पूर्ण सहयोग रहेगा। पत्रकारों को संबोधित करते पंडित झा ने बताया कि थाना मोड़ स्थित पर विद्यापति टावर परिसर में फूल- पौधे लगेंगे। उसकी देख रेख के लिए प्रशासन केयर टेकर की व्यवस्था करेगा। सभापति पं. झा ने बताया कि कपिलेश्वर स्थान एवं उच्चैठ में विवाह भवन तैयार हो गए है। जबकि मधुबनी में भी जानकी विवाह भवन का शीघ्र निर्माण हेागा। इसके लिए पं. झा ने अपने निजी कोष से 45 लाख रुपया आवंटित कर डीडीसी मधुबनी को इस दिशा में अविलंब पहल को आदेश दिया है। प.ं झा ने अपने पैतृक गांव शिवनगर में माता एवं पिता के नाम पर बन रहे छह शय्या वाले अस्पताल का उद्घाटन अगले दो माह में होने की बात भी बतायी। पं. झा के साथ पत्रकार सम्मेलन में नीलांबर मिश्र, पूर्व प्रमुख विवेकानंद मिश्र एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष शंकर झा भी थे।
Komentar :
Post a Comment