
मधुबनी। एडीजे (प्रशिक्षण) कृष्णा चौधरी ने सोमवार को नगर थाना परिसर में निर्माणाधीन कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने इस केन्द्र को शीघ्र चालू करने का निर्देश दिया ताकि पुलिस पदाधिकारी व कर्मचारियों को कम्प्यूटर के परिचालन की जानकारी मिल सके। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सौरव कुमार ने बताया कि कम्प्यूटर केन्द्र का निर्माण अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए सारे उपकरण कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर, मशीन, स्क्रीन आदि आ चुके हैं। एडीजे के साथ दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी राकेश कुमार मिश्र भी थे। प्रशिक्षण केन्द्र के निरीक्षण के दौरान एसपी, मुख्यालय डीएसपी एस खलीफा व सदर डीएसपी कर्मलाल आदि थे।
Komentar :
Post a Comment