
झंझारपुर (मधुबनी)। अनुमंडल क अंधराठाढ़ी प्रखंड के अलपुरा गांव क छात्र सचिन कुमार झा ने आईआईटी की सफलता के बाद अब केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित एआइ ईईई 2011 की परीक्षा में भी सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का परचम लहराया है। ऑल इंडिया में उस 7546 रैंक मिला है जबकि प्रदेश मे उसका स्थान 252 वां है। सचिन न इससे पूर्व आई आई टी 2011 की परीक्षा में 6941 वां रैंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की थी। अलपुरा के बाबूनारायण झा एवं किरण देवी का पुत्र सचिन अपने दो भाई एवं दो बहनों में सबसे छोटा है। सचिन का बड़ा भाई प्रवीण कुमार झा ऑटो मोबाइल इंजीनियर है। सचिन की प्रारंभिक शिक्षा अलपुरा में ही हुई।
Komentar :
Post a Comment